12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्पी संडे स्ट्रीट में मुफ्त की मस्ती और धमाल

देवघर : शहरवासियों में सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, फिटनेस व समरसता के उद्देश्य से रविवार को हैप्पी संडे स्ट्रीट का आयोजन किया जायेगा. इसमें आप भी मुफ्त की मस्ती कर सकते हैं. शहरों की भाग दौड़ वाली बेजान जिंदगी में थोड़ी जीवंतता पैदा करने की पहल है. देवघर में पहली बार इंसिनरजी इवेंट्स (insynergy events) […]

देवघर : शहरवासियों में सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, फिटनेस व समरसता के उद्देश्य से रविवार को हैप्पी संडे स्ट्रीट का आयोजन किया जायेगा. इसमें आप भी मुफ्त की मस्ती कर सकते हैं.
शहरों की भाग दौड़ वाली बेजान जिंदगी में थोड़ी जीवंतता पैदा करने की पहल है. देवघर में पहली बार इंसिनरजी इवेंट्स (insynergy events) की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है. छह मई यानी रविवार को सुबह छह से साढ़े आठ बजे तक इंडोर स्टेडियम से अांबेडकर चौक की अोर जाने वाली सड़क हैप्पी संडे स्ट्रीट के नाम रहेगी. इस दौरान यह 8.30 बजे तक ढाई घंटे नो-व्हीकल जोन रहेगा.
होंगे यह कार्यक्रम: हैप्पी संडे स्ट्रीट पर उत्साह, उमंग और जोश भी देखने को मिलेगा. यहां परिवार के संग गीत-संगीत, साइकिलिंग, स्केटिंग से लेकर गीत-संगीत, जूडो-कराटे, योगा समेत फुटबॉल आदि खेलों का मजा उठा सकते हैं. इसमें कोई भी हिस्सा ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें