Advertisement
पटना : वाणिज्य महाविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका वाणिज्यम का विमोचन
पटना : आत्मविश्वास हो तो मनुष्य कठिन से कठिन कार्य को भी कर सकता है. बिहार के दशरथ मांझी इसके सटीक उदाहरण हैं. यह बातें शुक्रवार को वाणिज्य महाविद्यालय में दशरथ मांझी वाटिका में वसंत मालती के पौधे लगाकर वाटिका का उद्घाटन करते हुए पटना यूनिवर्सिटी की प्रति कुलपति प्रो डॉली सिन्हा ने कही. इसके […]
पटना : आत्मविश्वास हो तो मनुष्य कठिन से कठिन कार्य को भी कर सकता है. बिहार के दशरथ मांझी इसके सटीक उदाहरण हैं. यह बातें शुक्रवार को वाणिज्य महाविद्यालय में दशरथ मांझी वाटिका में वसंत मालती के पौधे लगाकर वाटिका का उद्घाटन करते हुए पटना यूनिवर्सिटी की प्रति कुलपति प्रो डॉली सिन्हा ने कही.
इसके बाद महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में कॉलेज की त्रैमासिक पत्रिका वाणिज्यम के तीसरे वर्ष के प्रथम अंक का विमोचन करते हुए डॉ सिन्हा ने कहा कि पत्रिका कई लोग प्रारंभ करते हैं, किंतु बीच में ही बंद भी कर देते हैं.
वाणिज्य महाविद्यालय लगातार तीन वर्षों से वाणिज्यम का प्रकाशन कर रहा है जो अपने आप में प्रशंसनीय है. उन्होंने वाणिज्यम के चीर स्थायित्व की कामना करते हुए कहा कि वाणिज्य महाविद्यालय की एक-एक गतिविधि का यह विधिवत तैयार रोजनामचा है. इससे संस्था की जीवंतता प्रमाणित होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement