19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलमा में मुठभेड़, भाग निकला आकाश मंडल दस्ता

जमशेदपुर : बोड़ाम थानांतर्गत दलमा जंगल के बिजली घाटी व खोखरो के बीच सुरक्षा बलों और नक्सली आकाश मंडल दस्ते के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई. करीब 25 मिनट की मुठभेड़ के बाद एक करोड़ का इनामी आकाश मंडल उर्फ राकेश मंडल उर्फ असीम मंडल अपने दस्ते के साथ भाग निकला. मुठभेड़ में दोनों ओर […]

जमशेदपुर : बोड़ाम थानांतर्गत दलमा जंगल के बिजली घाटी व खोखरो के बीच सुरक्षा बलों और नक्सली आकाश मंडल दस्ते के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई. करीब 25 मिनट की मुठभेड़ के बाद एक करोड़ का इनामी आकाश मंडल उर्फ राकेश मंडल उर्फ असीम मंडल अपने दस्ते के साथ भाग निकला.
मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 50 राउंड फायरिंग हुई. दस्ते के भागने के बाद फोर्स के सर्च अभियान में नक्सलियों का एक अस्थायी कैंप ध्वस्त किया गया जहां से एक रायफल के साथ-साथ अन्य सामग्री जब्त की गयी. पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि दलमा जंगल में आकाश मंडल के दस्ते के छुपे रहने की सूचना पर पुलिस गुरुवार की रात से अभियान चला रही थी. शुक्रवार को सुबह साढ़े छह बजे दस्ते से पुलिस का सामना हुआ. 25 मिनट तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली कमजोर पड़ गये और जंगल के नीचे तरफ भाग गये. अभियान के दौरान ध्वस्त किये गये नक्सली कैंप से एक राइफल, खाने का सामान, दरी, मेडिसीन अदि मिली है. मुठभेड़ के बाद आधा दर्जन गांवों में फोर्स सर्च अभियान चला रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. कुछ युवाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है. Â पेज 13 भी देखें
दस्ते में कुल 14 सदस्य चार महिलाएं भी शामिल
दस्ता में कुल 14 सदस्य थे, जिसमें चार महिलाएं शामिल हैं. दस्ता में आकाश मंडल, सचिन, सचिन की पत्नी, मदन महतो, मदन महतो की पत्नी भी शामिल थी. एसएसपी ने कहा कि गुडाबांदा में कान्हू का दस्ता समाप्त होने आकाश मंडल का दस्ता क्षेत्र में है. आकाश मंडल का दस्ता खत्म होने के बाद पूर्वी सिंहभूम पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो जायेगा. फिलहाल ग्रामीण एसपी अनुरंजन किस्फोट्टा, एएसपी प्रणव आनंद झा के नेतृत्व में पुलिस टीम जंगल में कैंप की हुई है. बंगाल की तरफ से घेरने के लिए भी जिला पुलिस ने बंगाल पुलिस से संपर्क साधा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें