22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के मामले में पत्रकार उपेंद्र राय सीबीआई हिरासत में

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक विशेष सीबीआई अदालत ने संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार पत्रकार उपेंद्र राय को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश संतोष स्नेही मान ने राय को सीबीआई हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. इससे पहले एजेंसी ने कहा […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक विशेष सीबीआई अदालत ने संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार पत्रकार उपेंद्र राय को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश संतोष स्नेही मान ने राय को सीबीआई हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

इससे पहले एजेंसी ने कहा कि जांच के दौरान पत्रकार के खिलाफ काफी अभियोगात्मक सामग्री मिली है और वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सीबीआई के लोक अभियोजक मनोज शुक्ला ने आरोपी की सात दिन की हिरासत की मांग की थी. राय के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ना कुछ छिपा रहे हैं और न ही जांच से भाग रहे हैं, ऐसे में जांच पूरी करने के लिए उनकी हिरासत की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि राय ने साक्ष्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है और गवाह को प्रभावित करने की कोशिश का कोई आरोप नहीं है.

इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी के मामले में किसी तरह के हस्तक्षेप से इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति एके सिकरी और न्यायमूर्ति अरुण भूषण की पीठ ने कहा कि वह राय की गिरफ्तारी के मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी क्योंकि उसने संरक्षण के लिए दायर उनकी अर्जी अभी देखी नहीं है. जांच ब्यूरो ने दिल्ली स्थित पत्रकार उपेंद्र राय को संदिग्ध वित्तीय लेन देन में कथित संलिप्तता और हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए गलत जानकारी देकर नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो का पास हासिल करने के मामले में गुरुवारको गिरफ्तार किया था. राय का दावा है कि इस मामले में उन्हें फंसाया गया है क्योंकि वह प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजेश्वर सिंह के बारे में लिखते रहे हैं. राजेश्वर सिंह बहुचर्चित 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जांच करनेवाले दल के सदस्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें