22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MobiKwik एेप से अब सीधे बुक करें Ola, यहां जानें कैसे

नयी दिल्ली : मोबाइल वाॅलेट कंपनी मोबिक्विक ने एेप पर टैक्सी बुकिंग की सेवा देने कंपनी ओला से साझेदारी की है. इसके तहत अब ग्राहक मोबिक्विक की एेप पर ही ओला कैब की बुकिंग कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अब अलग से ओला एेप खोलने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में […]

नयी दिल्ली : मोबाइल वाॅलेट कंपनी मोबिक्विक ने एेप पर टैक्सी बुकिंग की सेवा देने कंपनी ओला से साझेदारी की है. इसके तहत अब ग्राहक मोबिक्विक की एेप पर ही ओला कैब की बुकिंग कर सकेंगे.

इसके लिए उन्हें अब अलग से ओला एेप खोलने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि इससे दोनों कंपनियों को परस्पर लाभ होगा. इसमें कैब की बुकिंग के साथ ही मोबिक्विक से स्वत: भुगतान की सुविधा भी रहेगी.

इस पेशकश के मौके पर मोबिक्विक शुरुआती पांच यात्राओं पर 50 रुपये के कैशबैक का ऑफर दे रही है. साथ ही मोबिक्विक रोजाना 1,000 उपयोक्ताओं को शाम चार बजे से सात बजे के बीच और सुबह आठ बजे से दस बजे के बीच उसके वालेट यात्रा बुक करने पर 100% कैशबैक पाने का मौका भी देगी.

इस मौके पर मोबिक्विक के उपाध्यक्ष (विपणन एवं वृद्धि) दमन सोनी ने कहा, पिछले कुछ महीनों में, हमारे ग्राहकों ने अपने फीडबैक में यह अनुरोध किया है कि हम हमारी एेप में ऐसी सुविधा दे जो स्मार्ट मोबिलिटी को सक्षम बनाये.

हमने हमारे प्लेटफॉर्म पर ओला की यात्रा बुकिंग के विकल्प पेश किये हैं और हमें पूरा यकीन है कि आनेवाले समय में यह हमारी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाली श्रेणियों में एक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें