नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षमतावान महिलाओं को कैबिनेट में उचित जगह मिलेगी, उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का उदाहरण देते हुए उक्त बात कही. उन्होंने कहा कि हमारा देश अब महिलाओं के विकास से आगे बढ़ते हुए महिेलाओं के नेतृत्व में विकास कर रहा है और इस बात में हमारी पार्टी पूरी मजबूती से भरोसा करती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने मैटरनिटी लीव को बढ़ाकर छह महीने कर दिया है. महिलाओं को सशक्त करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की, योजना के तहत अबतक 19 हजार करोड़ रुपये जमा किये जा चुके हैं. वहीं मुद्रा स्कीम के तहत नौ करोड़ महिलाओं को लाभ मिल चुका है.
Able women have been given important portfolios in our Cabinet. These two pictures are proof of that: PM Modi to #Karnataka BJP's Mahila Morcha Workers pic.twitter.com/PsVwEpJyCV
— ANI (@ANI) May 4, 2018
Our country is moving from women's development to women led development & this is what our party strongly believes in: PM Narendra Modi to #Karnataka BJP's Mahila Morcha Workers pic.twitter.com/GKBngyTw7s
— ANI (@ANI) May 4, 2018