Advertisement
अधिवक्ताओं के आंदोलन ने पकड़ा तूल आज हाइकोर्ट में भी होगा कार्य बहिष्कार
धनबाद : पॉक्सो एक्ट में अधिवक्ता अश्विनी कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ वकीलों का आंदोलन तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को झारखंड बार काउंसिल के कई सदस्य तथा कोलकाता हाइकोर्ट के अधिवक्ता धनबाद पहुंचे और आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की. साथ ही शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में भी कार्य बहिष्कार का […]
धनबाद : पॉक्सो एक्ट में अधिवक्ता अश्विनी कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ वकीलों का आंदोलन तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को झारखंड बार काउंसिल के कई सदस्य तथा कोलकाता हाइकोर्ट के अधिवक्ता धनबाद पहुंचे और आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की. साथ ही शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में भी कार्य बहिष्कार का एलान किया गया.
आज दूसरे दिन गुरुवार को भी धनबाद जिला के चार हजार अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार जारी रखा. इससे कोर्ट का कामकाज ठप रहा. सैकड़ों मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. बार एसोसिएशन गेट पर धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी की अध्यक्षता में एक सभा हुई.
सभा को झारखंड हाइ कोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव सह स्टेट बार काउंसिल के सदस्य हेमंत सिकरवार, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य कुंदन प्रकाशन, रिंकू भगत, प्रशांत सिंह ने अश्विनी कुमार की गिरफ्तारी की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि झारखंड में पुलिस बेलगाम हो गयी है. धनबाद एवं गढ़वा की घटना को लेकर शुक्रवार को हाइकोर्ट में काम-काज का बहिष्कार करने की भी घोषणा की गयी. हजारीबाग के अधिवक्ता भी कल काम से अलग रहेंगे.
आज चीफ जस्टिस से मिलेंगे अधिवक्ता: शुक्रवार को बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल रांची जाकर एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल से मिलेगा. न्यायिक जांच कराने का आग्रह करेगा. बार के महासचिव के अनुसार चीफ जस्टिस ने कल अपराह्न चार बजे मिलने का समय दिया है.
बोकारो के अधिवक्ताओं ने भी दिया समर्थन : एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस व बोकारो एडवोकेट क्लब की ओर से गुरुवार को कोर्ट परिसर में पुलिसिया जुल्म की निंदा की गयी. धनबाद, गढ़वा व बोकारो में अधिवक्ताओं के साथ हो रही घटनाओं पर क्षोभ व्यक्त किया गया. धनबाद बार एसोसिएशन की ओर से दो मई से चलाये जा रहे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आंदोलन का समर्थन किया गया.
वक्ताओं ने कहा : धनबाद में अधिवक्ता को एक झूठे मामले में आराेपित कर उन्हें 12 बजे रात में बिना वारंट के पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची. अधिवक्ता ने दरवाजा नहीं खोला, तो गैस कटर से दरवाजा काट कर पुलिस ने जबर्दस्ती रात में उन्हें गिरफ्तार किया गया. यह किसी भी तरह से जायज नहीं है. बोकारो में भी अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया गया.
मौके पर इंडियन एसोसियेशन ऑॅफ लायर्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि, रंजन कुमार मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, राजेश प्रताप सिंह, संजीव पाठक, तरुण मुखर्जी, बिहारी महतो, सुखेंद शेखर सिंह, अमरेश कुमार, ललन कुमार, सोमनाथ शेखर, मनौव्वर इकबाल, रंजन कुमार मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, फटिकचंद्र सिंह, ज्योति प्रकाश चैधरी, लालू कुमार, सुकमति हेस्सा, रिंकु दास, आशा ममता खलको, पुष्पांजलि कुमारी, रेणु कुमारी, प्रीति श्रीवास्तव, मनोरमा सिंह आदि मौजूद थे.
पूरे राज्य में हड़ताल की चेतावनी
बार गेट पर सभा में वक्ताओं ने कहा कि दो-तीन दिनों में मामले की न्यायिक जांच नहीं हुई तो पूरे राज्य में वकील अपने को न्यायिक कार्यों से अलग कर लेंगे. इस बार आर-पार की लड़ाई होगी. सभा को बार के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, महासचिव विदेश कुमार दा, आरोपित की पत्नी के अलावा परमेश्वर लाल बर्णवाल ,अमल महतो,अमित सिंह, मुकुल कुमार, सहदेव महतो, पीके भट्टाचार्य, कोलकाता हाइकोर्ट के प्रशांत चटर्जी सहित कई अधिवक्ताओं ने संबोधित किया.
आरोपित की पत्नी ने कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर उनके पति को फंसाया गया है. अधिवक्ता जावेद ने कहा कि पुलिस की हमेशा दोहरी नीति रही है. 18 दिसंबर 2017 को बैंक मोड़ थाना के राजकमल स्कूल के पास उन पर जानलेवा हमला हुआ था. अनुसंधानक अवध बिहारी सिंह थे जो इस केस के भी अनुसंधानकर्ता हैं. लेकिन आज तक उनके ऊपर हुए हमले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
निकाला जुलूस, फूंका प्रशासन का पुतला
धनबाद. आंदोलनरत अधिवक्ताओं ने आज बार एसोसिएशन प्रांगण से एक जुलूस निकाला. रणधीर वर्मा चौक पर जिला प्रशासन का पुतला फूंका. इस दौरान डीसी ए दोड्डे वहां पहुंच गये. वकीलों तथा ऑटो चालकों के आंदोलन के कारण रणधीर वर्मा चौक जाम हो गया था. डीसी के वाहन को देख कर वकीलों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी तेज कर दी. कुछ ने डीसी के वाहन को घेरने की भी कोशिश की. लेकिन सीनियर अधिवक्ताओं ने ऐसा करने से रोक दिया. डीसी के वाहन को दूसरे रास्ते से निकाला गया.
गढ़वा में अधिवक्ता की पिटाई का मामला भी उठा
आज यहां अधिवक्ताओं ने गढ़वा में वकील आशीष दुबे की पिटाई पर भी आक्रोश जताया. कहा कि वहां आंदोलन के दौरान गढ़वा एसपी की गाड़ी जाम में फंसी थी. इसकी तस्वीर अधिवक्ता ले रहे थे. इससे नाराज एसपी ने अपने बॉडीगार्ड से अधिवक्ता की जम कर पिटाई करा दी. इससे श्री दुबे अब तक आइसीयू में भर्ती हैं.
पुलिस वालों ने छोटे-छोटे बच्चों को भी पीटा : नमिता देवी
गिरफ्तार अधिवक्ता अश्विनी कुमार की पत्नी नमिता देवी एवं उनकी बहन भी बार प्रांगण पहुंची. नमिता ने कहा कि घटना के दिन उनके पति बच्चों को लेकर डॉक्टर के घर गये थे. उनलोगों का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. फंसाने वाले लोगों ने उनके घर का ग्रील तोड़ दिया. विरोध करने पर गाली-ग्लौज करने लगे. कहा कि अभी पुलिस लेकर आते हैं.
50 हजार रुपया दे देंगे. उसके बाद पुलिस वाले पहुंचे. पुलिस वाले तथा आरोप लगाने वाली लड़की के परिजनों ने उनकी 80 वर्षीय मां को भी भद्दी-भद्दी गालियां दी. पुलिस वालों ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी अभद्रता व मारपीट भी की. पुलिस वाले उनके पति को घसीटते हुए ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement