8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बेली रोड रिंग बस सर्विस शुरू, दौड़ेंगी 25 बसें, सीसीटीवी और बायोमीट्रिक अटेंडेंस जरूरी

अन्य जिलों में भी खोला जाये चालक प्रशिक्षण संस्थान : सीएम पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जो नियम बने हैं, उनका राज्य स्तर पर भी सख्ती से पालन होना चाहिए. इसमें अगर कोई संशोधन की आवश्यकता होगी तो वह किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चालक […]

अन्य जिलों में भी खोला जाये चालक प्रशिक्षण संस्थान : सीएम

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जो नियम बने हैं, उनका राज्य स्तर पर भी सख्ती से पालन होना चाहिए. इसमें अगर कोई संशोधन की आवश्यकता होगी तो वह किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि चालक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना अन्य जिलों में भी होनी चाहिए. इससे वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेने के साथ रोजगार भी बढ़ेगा. सड़क सुरक्षा को लेकर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट पर होने वाले काम की मॉनीटरिंग कमेटी द्वारा करने की आवश्यकता है.

गुरुवार को ज्ञान भवन में परिवहन विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास व शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त बातें कहीं. मुख्यमंत्री ने नगर बस सेवा के लिए परिवहन निगम की 25 बसों का शुभारंभ किया. इन बसों का इस्तेमाल प्रकाश पर्व में किया गया था. समारोह के दौरान पूर्वी चंपारण में हुए बस हादसे को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्टेट हाइवे, एनएच व फोरलेन अच्छी बन रही है. इससे वाहनों की संख्या में वृद्धि के साथ दुर्घटनाएं भी बढ़ी हैं. दुर्घटनाओं को लेकर लोगों का सतर्क रहना जरूरी है. खासकर वाहन चलाने वालों को अधिक सतर्कता की जरूरत है.

लेकिन अक्सर देखा जाता है कि वाहन चलाने वाले मोबाइल का प्रयोग करते हैं. इससे उनका ध्यान भटकेगा व दुर्घटनाएं होंगी. उन्होंने आधारभूत संरचना, खासकर सड़कों के निर्माण में अंडरपास व फुट ओवरब्रिज बनाने की बात कही. फुट ओवरब्रिज का डिजाइन व स्लोप ऐसा होना चाहिए कि दिव्यांग और किसानों के मवेशी भी आसानी से उस पार जा सके.

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यकतानुसार दुर्घटना स्थलों, ब्लैक स्पॉटों पर आदेशात्मक, सचेतक व सूचनात्मक सड़क चिह्नों का प्रयोग सुनिश्चित होना चाहिए. सड़क सुरक्षा को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चलना चाहिए. शराबबंदी से दुर्घटनाओं में कमी आयी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के युग में नयी टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर काम में पारदर्शिता लाना है. पहले लोगों को परिवहन विभाग का खुब चक्कर लगाना पड़ता था. जापान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां घनी आबादी में बुलेट ट्रेन चलती है. जेब्रा क्रॉसिंग से पहले गाड़ियां आकर रुक जाती हैं. यहां भी घनी आबादी वाले इलाके में विशेष जागरूकता चलाने की जरूरत है.

l वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेने से बढ़ेगा रोजगार : सीएम ने औरंगाबाद में चालक प्रशिक्षण सह शोध संस्थान में 70 प्रशिक्षुओं के नामांकन लिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. कहा कि वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेने से रोजगार बढ़ेंगे. उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी. उन्होंने प्रशिक्षित चालकों को भी बीच-बीच में टेस्ट लिये जाने की बात कही. उन्होंने लाइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू किये जाने पर कहा कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी. परिवहन कार्यालयों का निर्माण होने से लोगों को सुविधा होगी.

l पटना में खुलेंगे पांच सीएनजी स्टेशन: मोदी : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रदूषण में कमी लाने के लिए पटना में पांच स्थानों पर सीएनजी स्टेशन खुलेंगे. सभी पेटोल पंपों पर वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए केंद्र होगा.

उन्होंने डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट को विसंगति बताया. उन्होंने परिवहन विभाग के कार्यक्रम को लंबी छलांग बताते हुए कहा कि 11-12 साल बाद इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. 2005 से पहले परिवहन उद्योग लगभग समाप्त हो चुका था. 2006 में एनडीए सरकार में इसे पुनर्जीवित करने का काम किया गया. 2006-07 में एक लाख 17 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो 2017-18 में बढ़ कर 10 लाख हो गया.

वहीं इससे मिलने वाला राजस्व 202 करोड़ से बढ़कर 1624 करोड़ हो गया. परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि विभाग पूरी पारदर्शिता के साथ अपने लक्ष्य पर काम कर रहा है. सड़क सुरक्षा के साथ लोगों को सुविधा देने में विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है.

कार्यक्रम में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन राज्य परिवहन आयुक्त अनुपम कुमार ने किया. इस अवसर पर एनआईसी के अधिकारियों गौतम घोष, जयदीप, विक्रांत व राजेश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों को लेकर गीत व एक लघु फिल्म प्रस्तुत किया गया.

कार्यक्रम में डीजीपी केएस द्विवेदी, पथ निर्माण के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, गृह विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अतीश चंद्रा व मनीष वर्मा सहित परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास व शुभारंभ

उद्घाटन : औरंगाबाद में चालक प्रशिक्षण सह यातायात शोध संस्थान

शुभारंभ : ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, ऑनलाइन टैक्स भुगतान, ई-चालान, परिवहन मोबाइल एप

शिलान्यास : लखीसराय, मधेपुरा, जहानाबाद, बक्सर, शिवहर, भोजपुर, किशनगंज, जमुई, गया, दरभंगा, मधुबनी, भागलपुर,सहरसा,औरंगाबाद व नवादा में जिला परिवहन कार्यालय सह सुविधा केंद्र भवन का निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें