11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सेंटर व कोड वायरल होने की होगी जांच, दोषी पर होगी कार्रवाई

एक-दो दिनों में शुरू होगी जांच की प्रक्रिया, दोषी लोगों पर होगी कार्रवाई रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का सेंटर, कोड व विषय वायरल होने की जांच होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. जांच में अगर मामला सही पाया गया, तो दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई […]

एक-दो दिनों में शुरू होगी जांच की प्रक्रिया, दोषी लोगों पर होगी कार्रवाई
रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का सेंटर, कोड व विषय वायरल होने की जांच होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. जांच में अगर मामला सही पाया गया, तो दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. जांच की प्रक्रिया एक-दो दिनों में शुरू की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक व इंटर की कॉपी की जांच शुरू की गयी है. उत्तरपुस्तिका की जांच से संबंधित जानकारी बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें सभी मूल्यांकन केंद्र के साथ विषय, जिला व कोड की जानकारी थी.
दूसरे दिन बाद भी कई परीक्षकों ने नहीं दिया योगदान : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर नियुक्त किये गये कई परीक्षकों ने दो दिन बाद भी योगदान नहीं दिया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दो मई से मूल्यांकन शुरू करने का निर्देश दिया था.
दो मई को मूल्यांकन नहीं शुरू हो पाया. तीन मई को भी शत-प्रतिशत परीक्षकों ने योगदान नहीं दिया. इस कारण मूल्यांकन ठीक से शुरू नहीं हो पाया. राजधानी में परीक्षकों के नियुक्ति पत्र लेने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों के योगदान देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिन परीक्षकों ने नियुक्ति पत्र लिया है, वे शुक्रवार से मूल्यांकन कार्य शुरू कर देंगे.
मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका की जानकारी वायरल होने का मामला
जैक ने बनायी तीन सदस्यीय कमेटी
झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की मांगों पर विचार के लिए कमेटी गठित की गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कमेटी गठन का पत्र जारी कर दिया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के सदस्य संजीत कुमार मिश्रा को कमेटी का संयोजक बनाया गया है. बोर्ड के सदस्य एजाज अहमद व पुष्कर बाला को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. कमेटी को मोर्चा की मांगों पर विचार करते हुए जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
शिक्षा सचिव ने जैक अध्यक्ष से की बात
मैट्रिक व इंटर की कॉपी जांच से जुड़ी जानकारी वायरल होने के मामले में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह से बात की. जैक अध्यक्ष ने शिक्षा सचिव को मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. जैक अध्यक्ष ने बताया कि मूल्यांकन कार्य में पूरी गोपनीयता बरती गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें