महिला की गर्दन चाकू से रेत डाला, अधेड़ की गर्दन दबाये होने की आशंका
Advertisement
सोनहन में महिला सहित दो की हत्या
महिला की गर्दन चाकू से रेत डाला, अधेड़ की गर्दन दबाये होने की आशंका मृतक निकला कनपुरा का, महिला की नहीं हो सकी पहचान भभुआ सदर (कैमूर) : सोनहन थाना क्षेत्र की मिरिया पंचायत के कनपुरा गांव के समीप से बहनेवाली दुर्गावती नदी के किनारे अपराधियों ने एक महिला समेत दो लोगों की हत्या कर […]
मृतक निकला कनपुरा का, महिला की नहीं हो सकी पहचान
भभुआ सदर (कैमूर) : सोनहन थाना क्षेत्र की मिरिया पंचायत के कनपुरा गांव के समीप से बहनेवाली दुर्गावती नदी के किनारे अपराधियों ने एक महिला समेत दो लोगों की हत्या कर दी. मृतक की पहचान कनपुरा गांव के हरिद्वार यादव के रूप में हुई है, जबकि महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में महिला की गला रेत कर, तो अधेड़ व्यक्ति की गला दबा कर हत्या करने की आशंका जतायी है.
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार यादव बुधवार की शाम कुदरा में विनोद यादव के यहां शादी समारोह में पनीर देने के लिए गये हुए थे. देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे, तो उनकी खोजबीन शुरू हुई. गुरुवार की सुबह कनपुरा गांव से कुछ दूरी पर दुर्गावती नदी के पास 100 मीटर की दूरी पर हरिद्वार मृत मिले. उनके पास एक अन्य महिला का भी शव बरामद हुआ.
घटना की सूचना मिलने पर भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद व एसडीएम ललन प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने दोनों की हत्या कर शव को नदी के पास फेंक दिया होगा. महिला के शव के पास से जनता एक्सप्रेस बस का 35 रुपये का टिकट, पानी की बोतल व लिट्टी-चोखा भी बरामद हुआ. महिला के हाथ में मेहंदी लगी थी और पैरों में पायल पहनी हुई थी. एसडीपीओ अजय प्रसाद ने डेहरी से खोजी कुत्ता मंगवा कर भी घटनास्थल की जांच की, पर कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया, जहां सीएस ने पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी. टीम में शामिल डॉ विनय कुमार तिवारी, डॉ कमलेश कुमार व डॉ सिद्धार्थ राज सिंह ने दोनों शव का पोस्टमार्टम किया. फिलहाल अभी रिपोर्ट जारी नहीं की गयी है. वहीं, इस मामले में एसडीपीओ अजय प्रसाद का कहना था कि दोनों हत्या एक ही अपराधियों द्वारा की गयी प्रतीत हो रही है.
सोनहन में महिला…
जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
हरिद्वार के साथ गये लोग लौट गये थे घर
हरिद्वार यादव के छोटे भाई वशिष्ठ सिंह ने बताया कि उनके भाई कुदरा जा रहे थे, तो उनके साथ पट्टीदार हीरा यादव सहित गांव के अन्य लोग भी बाजार हाट करने गये थे. सभी लोग लौट आये, लेकिन उनके भाई नहीं लौटे. खोजबीन करने पर रात में भाई का गमछा व बाल्टी बरामद हुआ था, जबकि गुरुवार सुबह में कनपुरा गांव से भाई के साथ एक अन्य महिला का शव बरामद हुआ.
महिला की हत्या करते देखने पर दोहरे हत्या की आशंका
लोग आशंका जता रहे हैं कि अपराधियों द्वारा महिला की हत्या करते हरिद्वार के देखने पर उसकी भी हत्या कर दी गयी, ताकि राज दबा रह जाये. मृतका की पहचान नहीं होने से उसके कहीं और से लाने की भी आशंका जतायी जा रही है. आशंका यह भी है कि महिला को उसके किसी अपने ही पहचान के लोगों द्वारा फुसला कर वहां लाया हो और उसकी हत्या कर दी गयी हो. महिला की हत्या किये जाने के समय उस रास्ते से गांव आ रहे हरिद्वार के देख लेने पर उसकी भी गर्दन दबा कर हत्या कर दी गयी हो. क्योंकि, हरिद्वार के शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसने मौत से पहले काफी प्रतिरोध किया था और उसके मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों में बालू व मिट्टी लगे हुए थे. हरिद्वार के साथ कुदरा गये पट्टीदार कनपुरा निवासी हीरा यादव ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि वह कुदरा से जब रात साढ़े सात बजे लौट रहा था, तो उसने नदी के कझार पर ही पांच अनजान लोगों को संदिग्ध हालत में बैठे देख उन्हें टोका तो सभी ने किसी तिलक में जाने की बात कही. थोड़ी देर बाद ही जब गांव के कुछ अन्य लोग लौटे, तो वहां केवल एक व्यक्ति बैठा मिला था. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि उन्हीं अनजान संदिग्ध लोगों ने पहले महिला की धारदार हथियार से हत्या की और फिर उसकी हत्या करते हरिद्वार को देख लेने की वजह से उसे भी पकड़ लिया और उसकी भी गला दबा दी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा हत्या का राज
महिला की हत्या या फिर दुष्कर्म के बाद हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. हालांकि, लोग महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं. दोहरे हत्याकांड को किसने और क्यों अंजाम दिया, इसका पता लगाने में पुलिस अभी तक खाली हाथ है. पुलिस को उम्मीद है कि महिला की पहचान होने के बाद ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement