Advertisement
सिल्ली एवं गोमिया उपचुनाव : सिल्ली में निभायेंगे गठबंधन गोमिया में देंगे प्रत्याशी: भाजपा
रांची : सिल्ली एवं गोमिया उपचुनाव को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश कोर कमेटी एवं प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. सर्वसम्मति से आजसू पार्टी के साथ गठबंधन धर्म का पालन करते हुए गोमिया उपचुनाव में प्रत्याशी देने का निर्णय लिया गया. प्रत्याशी चयन के लिए समिति ने प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री एवं […]
रांची : सिल्ली एवं गोमिया उपचुनाव को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश कोर कमेटी एवं प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई.
सर्वसम्मति से आजसू पार्टी के साथ गठबंधन धर्म का पालन करते हुए गोमिया उपचुनाव में प्रत्याशी देने का निर्णय लिया गया. प्रत्याशी चयन के लिए समिति ने प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री एवं संगठन महामंत्री को अधिकृत किया है. प्रत्याशी के रूप में छत्रुराम महतो, गुणानंद महतो, लक्ष्मण नायक, देव नारायण प्रजापति एवं माधव लाल सिंह के नाम पर चर्चा हुई.
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि 2014 विधानसभा चुनाव में हुए गठबंधन के आलोक में गोमिया उपचुनाव में प्रत्याशी खड़ा करना भाजपा का स्वाभाविक हक है, जिसका पार्टी पालन करेगी. श्री गिलुवा ने आजसू पार्टी से भी गठबंधन धर्म का पालन करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा सिल्ली में प्रत्याशी नहीं देगी. कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय शामिल हुए. जबकि चुनाव समिति की बैठक में इन नेताओं के अलावा मंत्री सीपी सिंह, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश,अनंत ओझा, उपाध्यक्ष ऊषा पांडेय, बालमुकंुद सहाय शामिल हुए.
25 मॉडल बूथ बनेंगे सीआरपीएफ के हवाले होंगे संवेदनशील बूथ
रांची़ जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि सिल्ली उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. कुल 278 बूथों पर मतदान होगा. इनमें से 25 बूथों को मॉडल बनाया गया है.
वहीं, संवेदनशील बूथों को चिह्नित करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील बूथों को सीआरपीएफ के हवाले किया जायेगा. इसके अलावा माइक्रो ऑब्जर्बर भी होंगे. साथ ही बूथों की वेबकास्टिंग भी की जायेगी. श्री राय गुरुवार को समाहरणालय सभागार में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल भी मौजूद थीं.
पंचायतों में वीवीपैट के संबंध में बताया जायेगा: श्री राय ने कहा कि इस बार चुनाव वीवीपैट के जरिये होगा. इसको लेकर प्रशासन द्वारा सिल्ली के सारे पंचायतों में लोगों को वीवीपैट के संबंध में जागरूक किया जायेगा. वीवीपैट मशीन गुजरात से लायी जा रही है.
आज टॉल फ्री नंबर जारी होगा: सिल्ली उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 4 मई को टॉल फ्री नंबर जारी किया जायेगा. इसके जरिये आचार संहिता का उल्लंघन से संबंधित मामले चिह्नित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement