11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की मौत, नौ घायल

बुढ़मू : प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि नौ लोग घायल हो गये. ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के इटहे नदी के पास एक मोटरसाइकिल (जेएच13सी 9124) पिकअप वैन से टकरा गयी. जिससे मोटरसाइकिल सवार प्रीतम साव की मौत हो गयी. जबकि केदार कुमार व उदय कुमार घायल […]

बुढ़मू : प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि नौ लोग घायल हो गये. ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के इटहे नदी के पास एक मोटरसाइकिल (जेएच13सी 9124) पिकअप वैन से टकरा गयी. जिससे मोटरसाइकिल सवार प्रीतम साव की मौत हो गयी. जबकि केदार कुमार व उदय कुमार घायल हो गये. उदय मृतक प्रीतम साव का पुत्र है.
चतरा के तेलियाडीह निवासी प्रीतम उक्त दोनों के साथ शादी में खाना बनाने जा रहा था. पुलिस ने घायलों को अस्पताल व प्रीतम साव के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. उधर, बुढ़मू-उमेडंडा मुख्य मार्ग में आरा नदी के पास ईंट लोड ट्रर्बो ट्रक (जेएच01 एसी 2254) अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गया. दुर्घटना के बाद चालक व खलासी फरार हो गये. वहीं बुढ़मू-उमेडंडा मुख्य मार्ग में ही चकमें टोंगरी के पास ट्रक (जेएच01बीआर-8774) अनियंत्रित होकर पलट गयी.
घटना में ट्रक पर सवार मजदूर राजाराम महतो, बिरसपति महतो, रमेश महतो, लक्ष्मण महतो, रमेश जुवार, गंभीर महतो (सभी बंगाल निवासी) व केरेडारी थाना क्षेत्र निवासी छक्कन भोगता घायल हो गये. इन्हें स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से सीएचसी बुढ़मू पहुंचाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल गंभीर महतो, बिरसपति महतो व लक्ष्मण महतो को रिम्स भेज दिया गया. ट्रक सिमरिया से टेंट का सामान व मजदूरों को लेकर पंडरा जा रहा था. एक घायल ने बताया कि वे पंडरा में महेंद्र जी के टेंट हाउस में काम करते हैं व सिमरिया क्षेत्र से शादी समारोह खत्म होने के बाद सामान लेकर लौट रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें