भागलपुर : पिछले लंबे अरसे से अटका जैन मंदिर के पास नाला निर्माण का कार्य इस बरसात से पहले भी नहीं पूरा किया जा सकेगा. ऐसे में काफी समय से गंदगी और गंदे पानी के बदबू से परेशान यहां के लोगों को अभी कुछ और महीने तक राहत के लिये इंतजार करना पड़ेगा. पांच बार टेंडर रद्द होने के बाद अब छठी बार नाला निर्माण के लिये टेंडर भरा जायेगा. टेंडर 13 से 21 मई तक भरा जा सकेगा.
अंतिम तिथि के बाद टेक्निकल बिड खोला जायेगा. इस बार योजना की राशि भी 2.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.40 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि 13 मई से 21 मई टेंडर डालने की अंतिम तिथि है. पिछले दिनों एक संवेदक को टेंडर मिलने के बाद गलत कागजात जमा करने की वजह से टेंडर रद्द कर दिया गया था.
मोटर लगाकर निकाला जायेगा जैन मंदिर के पास के नाले का पानी
भागलपुर : जैन मंदिर के पास सड़क पर बह रहे नाले का पानी नगर निगम माेटर लगाकर निकालेगा. आज से पानी निकालने का काम शुरू किया जायेगा. गुरुवार को जैन मंदिर के पास बह रहे नाले के पानी को निकालने काे लेकर नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने निगम के इंजीनियर राकेश सिन्हा, स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह व जोनल प्रभारी राकेश भारती के साथ बैठक की. तीन दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के बाद यहां की स्थिति और भी बदतर हो गयी है.
उर्दू बाजार में फैले गाद की हुई सफाई
भागलपुर : वार्ड 16 के उर्दू बाजार मोहल्ले में जल-जमाव और गंदगी को देखने बुधवार को पहुंचे डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने सफाई को लेकर नगर आयुक्त से बात की थी. डिप्टी मेयर की पहल पर गुरुवार को निगम की ओर से एक जेसीबी और दस सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई शुरू की गयी. सफाई होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. डिप्टी मेयर ने बताया कि इसके स्थायी समाधान के लिए यथाशीघ्र टेंडर प्रक्रिया कर कार्य आरंभ किया जायेगा.