बक्सर : नगर थाना क्षेत्र से 29 अप्रैल को एक युवती का अपहरण शादी की नीयत से कर लेने का मामला सामने आया है. मामले में युवती की सहेली तथा स्थानीय एक युवक को आरोपित बनाया गया है. नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाने में दिये गये आवेदन में युवती के परिजनों द्वारा बताया गया है कि उसका अपहरण उस समय कर लिया गया जब वह सहेली के साथ गंगा स्नान को गयी थी.
गंगा स्नान करने जा रही युवती का अपहरण
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र से 29 अप्रैल को एक युवती का अपहरण शादी की नीयत से कर लेने का मामला सामने आया है. मामले में युवती की सहेली तथा स्थानीय एक युवक को आरोपित बनाया गया है. नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाने में दिये गये आवेदन में युवती के परिजनों […]
नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में युवती के परिजनों से कई आवश्यक जानकारियां ली गयी हैं. निकट भविष्य में मामले से जुड़े सभी तथ्यों को उजागर कर दिया जायेगा. युवती की बरामदगी को लेकर कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में जिसे आरोपित बनाया गया है पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement