भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप मार्बल व्यवसायी अमरजीत की हत्या मामले में पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी शुरू करेगी. जांच के दौरान सीडीआर में कई संदिग्ध सफेदपोशों और आपराधिक छवि के लोगों का नाम सामने आया है. नये एसएसपी आशीष भारती एसआइटी के साथ मामले से संबंधित ज्यादा से जानकारी लेने में जुटे हुए हैं.
एसएसपी ने गुरुवार को मामले में गठित एसआइटी के साथ दो बैठक की. पहली बैठक उन्होंने सुबह की जिसमें उन्होंने मामले में कुछ अन्य बिंदुओं पर भी जांच करने का टास्क दिया. वहीं शाम के वक्त एसआइटी के साथ हुई दूसरी बैठक में उन्होंंने उक्त बिंदुओं की रिपोर्ट मांगी. देर रात मामले में एसएसपी ने एसआइटी के साथ समीक्षा बैठक की.
इससें डीआइजी के समक्ष अनुसंधान के दौरान मामले से जुड़े कुछ सफेदपोश और आपराधिक छवि के लोगों के नाम की सूची प्रस्तुत की गयी. उक्त सूची की समीक्षा करते हुए डीआइजी ने सूची में शामिल सभी लोगों का वेरिफिकेशन कर मामले में जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.
अभिषेक की जमानत अर्जी खारिज : अमरजीत हत्याकांड के नामजद आरोपित अभिषेक की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में अभिषेक की जमानत पर सुनवाई हुई. इसमें कोर्ट ने अभिषेक की जमानत को रद्द कर दिया. अभियोजन की तरफ से अधिवक्ता सुधीर कुमार और बचान की ओर से सूर्य नारायण सिंह ने पैरवी की थी.
अमरजीत के हत्यारे की हो गिरफ्तारी
भागलपुर. कांग्रेस की प्रदेश संयोजिका अनामिका शर्मा ने गुरुवार को कहा कि अमरजीत की हत्या के 15 दिन बीत चुके हैं और हत्यारा का पता नहीं चल पाया. शीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी हो. उन्होंने गलत सूचना नहीं देने का अनुरोध किया. दरअसल इससे लोग दिग्भ्रमित हो रहे हैं. पुलिस और प्रशासन को अमरजीत के नन्ही बेटी और पत्नी की चिंता करनी चाहिए, जो पति और पिता खो चुकी है. वहीं चंदन राय ने कहा कि यदि दो दिन में हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं की गयी, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, टीएमबीयू एनएसयू आई संयोजक बमबम प्रीत, चंदन राय, राणा विश्वास, एनएसयूआई जिला सचिव रोशन राज, अतिकुर उपस्थित थे.