9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के प्राचार्य पर 9वीं कक्षा के छात्र को पीटने का आरोप

भागलपुर : मिरजान स्थित छत्रपति तालाब इलाके के रहने वाले नवीन कुमार सिन्हा ने लोटस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजकुमार झा पर नवीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके बेटे शशांक गौरव को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है. मामले में उन्होंने इशाकचक थाना को लिखित आवेदन दिया है. मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता और […]

भागलपुर : मिरजान स्थित छत्रपति तालाब इलाके के रहने वाले नवीन कुमार सिन्हा ने लोटस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजकुमार झा पर नवीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके बेटे शशांक गौरव को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है. मामले में उन्होंने इशाकचक थाना को लिखित आवेदन दिया है.
मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता और आरोपित पक्ष को शुक्रवार सुबह थाना में प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है. घायल छात्र के पिता नवीन कुमार सिन्हा ने पुलिस को बताया कि 2 मई को उनका बेटा शशांक गौरव सुबह सवा सात बजे स्कूल गया था. इसके बाद प्रिंसिपल ने बेवजह पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि प्राचार्य ने पिटाई के बाद जब शशांक फर्श पर गिर गया तो प्राचार्य ने उसे जमीन पर ही लिटा कर केहुनी से मारा.
इससे शशांक की पीठ, गला, कनपट्टी और सिर में चोट लगी है. मामले पर इशाकचक इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि प्राचार्य के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया गया है. मामले में प्राचार्य समेत शिकायतकर्ता को शुक्रवार सुबह थाना बुलाया गया है. मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार छात्र के पिता भी उसी स्कूल में शिक्षक हैं.
वार्ड पार्षद और छात्र नेता पहुंचे घायल छात्र के घर
घायल छात्र के पिता द्वारा थाने में आवेदन देने के बाद से ही मामले ने तूल पकड़ लिया. घटना के बारे में पता चलते ही लोजपा के छात्र नेता गौरव आनंद चौबे, एनएसयूआइ की प्रियंका आनंद भगत और युवा शक्ति के राजकुमार यादव घायल छात्र से मिलने पहुंचे. उन्होंने घायल छात्र के पिता को इंसाफ मिलने तक प्राचार्य के विरुद्ध आंदोलन चलाने का आश्वासन दिया. वहीं मामले में घायल छात्र को देखने के लिए वार्ड 48 की पार्षद कल्पना कुमार भी पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें