16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बीएड कॉलेज का बड़ा कारोबार, नेता भी इस गोरखधंधे में शामिल : राज्यपाल

पटना : बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बड़ा बयान देकर सियासी भूचाल ला दिया है. जी हां, निजी बीएड कॉलेजों की फीस को लेकर पटना हाइकोर्ट के आये फैसले के अभी चंद घंटे ही बीते हैं कि बीएड कॉलेजों को लेकर राज्यपाल मलिक ने बड़ा बयान दे डाला है. राजधानी पटना के एएन […]

पटना : बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बड़ा बयान देकर सियासी भूचाल ला दिया है. जी हां, निजी बीएड कॉलेजों की फीस को लेकर पटना हाइकोर्ट के आये फैसले के अभी चंद घंटे ही बीते हैं कि बीएड कॉलेजों को लेकर राज्यपाल मलिक ने बड़ा बयान दे डाला है. राजधानी पटना के एएन कॉलेज युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा है कि बिहार में बीएड कॉलेज का बड़ा कारोबार है. शायद ही ऐसा कोई नेता होगा, जिसका अपना कॉलेज नहीं है. उन्होंने कहा कि वहां गैरकानूनी ढंग से छात्रों का दाखिला लिया जाता है.

राज्यपाल ने कहा कि ऐसा कहने में मुझे कोई गुरेज नहीं है. उनके मुताबिक बिहार में अधिसंख्य बीएड कॉलेज नेताओं के हैं. उन्होंने कहा कि एकीकृत परीक्षा लेने और इसकी व्यवस्था होने के बाद इन कॉलेजों में गलत-सलत नामांकन की प्रक्रिया पर लगाम लगेगा. उन्होंने कहा कि गैरकानूनी ढंग से ऐसा करने वाले लोग ऐसी परीक्षा पद्धति का विरोध कर रहे हैं, लेकिन मैं वहीं करूंगा, जो संविधान सम्मत होगा और छात्रों के हित में होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी बीएड कॉलेज हैं, वे किसी न किसी रसूखदार नेता के हैं. जब इन कॉलेजों को लेकर एकीकृत परीक्षा की बात कही जा रही है, तो उसका विरोध किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि उस विरोध का कोई असर होने वाला नहीं है, मैं जानता हूं कि यहां के छात्रों में टैलेंट है और आने वाले दिनों में भारत को शिक्षा के क्षेत्र में यदि कोई बड़ा पुरस्कार मिलता है तो, उसे लेने वाले बिहार के ही छात्र होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के विवि में छात्र संघ चुनावों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कही जा रही थी, लेकिन छात्रों ने सभी आशंकाओं को दूर कर अच्छे तरीके से मानक स्थापित किया.

यह भी पढ़ें-
पटना : राजधानी एक्सप्रेस से शराब की तस्करी, 15 बोतल के साथ कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें