सीवान : बिहार में गुरुवार को छपरा-सीवान रेल खंड के कोपा सम्होता एवं दाउदपुर स्टेशन के बीच मानव रहित रेल क्रासिंग पर रेल अंडर ब्रीज के निर्माण कार्य को लेकर कई ट्रेनों के मार्ग बदल कर चलायेगये, जबकि कई ट्रेनों को छपरा एवं सीवान के समीप रोक कर चलाया गया. निर्माण कार्य को लेकर ट्रेनों के विलंब से चलने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली से आने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति तथा लिच्छवी एक्सप्रेस सीवान से भाया थावे-मशरख होकर छपरा गयी. जबकि छपरा से 15909 अवध-असम एक्सप्रेस भाया मशरक-थावे होकर सीवान आयी. वहीं, आरयूबी निर्माण कार्य को लेकर कई ट्रेनों को सीवान व छपरा के बीच रोककर चलाया गया.
इसके कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. बरौनी से ग्वालियर को जाने वाली 11123 ट्रेन 13 घंटा, 12553 वैशाली एक्सप्रेस दो घंटा, 12565 बिहार संपर्क क्रांति डेढ़ घंटा, 14673 शहीद एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, 12554 वैशाली सुपर फॉस्ट चार घंटा, 55020 सवार गाड़ी साढ़े चार घंटा, 04604 ट्रेन साढ़े छह घंटा, 05116 ट्रेन नौ घंटा, 15708 आम्रपाली ट्रेन दस घंटे विलंब से चली. दोपहर के बाद सभी ट्रेनों को निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद अपने मूल रूट से चलाया गया.