10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएमयू विवाद : बोले सीएम योगी, मोहम्मद अली जिन्ना ने सिर्फ भारत का बंटवारा कराया

अलीगढ़/लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम विवि (एएमयू) के यूनियन हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. देश के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के आगमन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर के विवाद के पर हिंसा के बाद अभी माहौल शांत भी नहीं […]

अलीगढ़/लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम विवि (एएमयू) के यूनियन हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. देश के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के आगमन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर के विवाद के पर हिंसा के बाद अभी माहौल शांत भी नहीं हो पाया था कि इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बयान दे दिया है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक निजी न्यूज चैनल से कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना ने सिर्फ बंटवारा करने का काम किया है. आपको बता दें कि बुधवार को एएमयू सर्किल पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिन्ना का पुतला फूंका. इसके बाद हिंदूवादी संगठन और एएमयू के छात्र आपस में भिड़ गये. कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए एएमयू कैंपस में घुस गये. इस दौरान दोनों गुटों में कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गयी.

इसके बाद कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे एएमयू के छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा किये गये बलप्रयोग में छह छात्र घायल हो गये. इसमें एएमयू छात्र संघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी और छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एम हुसैन जैदी शामिल हैं. गौर हो कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर लगी होने पर स्थानीय भाजपा सांसद सतीश गौतम ने मंगलवार को कुलपति प्रो तारिक मंसूर को पत्र लिखकर इसका औचित्य पूछा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें