19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सेवक की पिटाई से कर्मियों में आक्रोश

डंडई : थाना क्षेत्र के रारो गांव में शनिवार को पंचायत सचिव सह ग्राम सेवक सुनील कुमार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व सभी पंचायतों के मुखियाओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में संयुक्त रूप से बैठक की. बैठक के दौरान उक्त लोगों ने घटना की […]

डंडई : थाना क्षेत्र के रारो गांव में शनिवार को पंचायत सचिव सह ग्राम सेवक सुनील कुमार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व सभी पंचायतों के मुखियाओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में संयुक्त रूप से बैठक की. बैठक के दौरान उक्त लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की साथ ही उन लोगों ने घटना के सभी आरोपियों को 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की़ वहीं उक्त कर्मियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त अवधि तक अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वे सभी अपने-अपने पंचायतों में सभी कार्यों को बंद कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे़ कर्मियों ने इस बाबत बीडीओ संजय कुमार दास के नाम से लिखित आवेदन दिया़

बैठक के दौरान लवाही पंचायत के पंचायत सेवक श्रीकांत उपाध्याय ने कहा कि अपराधी तत्वों के व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बजाये पुलिस अनुसंधान के नाम पर केस को ठंडे बस्ते में डालने का काम कर रही है़ वहीं बैठक में भाग लिए सभी मुखिया ने भी पंचायत सचिव की मांग को शत प्रतिशत सही बताया़ पंचायत सेवक के बेरहमी पिटाई की घोर निंदा की. वहीं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्रवण चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर ग्राम विकास समिति का गठन करने गये सुनील कुमार को अपराधीतत्वों ने पीटा. भुक्तभोगी के द्वारा कार्रवाई को लेकर थाने में आवेदन दिये चार दिन बीत गये फिर भी सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है़ं

इस मौके पर पंचायत सेवक विजय प्रताप मेहता, फौजदार साहू, मुखिया सरिता देवी, मीना देवी, शीला देवी, फुलवंती देवी, चंद्रावती देवी, प्रिंस कुमार, अजय कुमार सिंह, पंकज विश्वकर्मा, दिनेश राम, अजय पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें