13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी तूफान से भारी नुकसान

भंडरा : भंडरा में आयी आंधी तूफान ने दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचाया. कई घरों का छत उड़ गया. भंडरा साप्ताहिक बाजार में दुकान लगानेवाले दुकानदारों का सामान बर्बाद हो गया. दुकानदार परेशान हो गये. बाजार में गये लोगों को ओलावृष्टि से चोट आयी. ओला वृष्टि से सब्जी फसल को नुकसान हुआ है. भंडरा प्रखंड […]

भंडरा : भंडरा में आयी आंधी तूफान ने दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचाया. कई घरों का छत उड़ गया. भंडरा साप्ताहिक बाजार में दुकान लगानेवाले दुकानदारों का सामान बर्बाद हो गया. दुकानदार परेशान हो गये. बाजार में गये लोगों को ओलावृष्टि से चोट आयी. ओला वृष्टि से सब्जी फसल को नुकसान हुआ है. भंडरा प्रखंड के हाटी कुम्बा टोली, उदरंगी में विरसी उरांव, नागी उरांव, चेता उरांव, लक्षु उरांव, जौरी उरांव का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. प्रखंड में बिजली आपूर्ति दो दिनों से बाधित है. बिजली विभाग के कर्मियो के अनुसार आंधी तूफान से कई जगह तार टूट गया है. बजली दो दिनों से नही रहने से लोग परेशान है. बज्रपात के कारण कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को नुकसान पंहुचा है.

कैरो,लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयी आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है. कई लोगों के घर की छत उड़ गयी. खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो गयी. लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें