17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करेगी मुंगेर पुलिस

ट्रैफिक व्यवस्था को किया जायेगा सुदृढ़ मुंगेर : भारतीय पुलिस सेवा 2013 के युवा अधिकारी गौरव मंगला ने मुंगेर के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण करते ही अपनी प्राथमिकता तय कर दी है. अपराधियों में भय व जनता में विश्वास दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही मुंगेर पुलिस जीरो टॉलरेंस […]

ट्रैफिक व्यवस्था को किया जायेगा सुदृढ़

मुंगेर : भारतीय पुलिस सेवा 2013 के युवा अधिकारी गौरव मंगला ने मुंगेर के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण करते ही अपनी प्राथमिकता तय कर दी है. अपराधियों में भय व जनता में विश्वास दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही मुंगेर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी. वे पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को पहली बार पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
एसपी गौरव मंगला ने बताया कि वे एमबीबीएस करने के बाद यूपीएससी की तैयारी की और वर्ष 2013 में उन्हें आइपीएस मिला. उनका प्रोवेशनर प्रीयड भागलपुर व मुजफ्फरपुर में गुजारा. भागलपुर में प्रशिक्षण के दौरान वे सुल्तानगंज के थानाध्यक्ष रहे. जबकि मुजफ्फरपुर में एसडीपीओ के पद पर कार्य किये. पुलिस अधीक्षक के रूप में मुंगेर उनका पहला पोस्टिंग है. इससे पूर्व वे गया के सिटी एसपी थे. उन्होंने कहा कि मुंगेर के बारे में जो अध्ययन किया उससे लगता है कि मुंगेर काफी पुराना जिला है और काफी बड़ा है. यह ऐतिहासिक विरासत वाला शहर है. एसपी के तौर पर यह मेरा पहला जिला है. जो मेरे लिए एक चैलेंज होगा.
उन्होंने कहा कि पुलिस जनता का ही एक भाग है. पुलिस का काम है कि जनता के सहयोग से वह अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण रखे. पुलिसकर्मी जनता का सेवक है. उसे बखूबी समझना चाहिए कि हम जनता की सेवा करने के लिए तैनात हुए हैं. जनता पर रोब नहीं सहजता से पेश आना पुलिस का काम है. जनता के सहयोग से ही क्राइम कंट्रोल संभव है. उन्होंने कहा कि मुंगेर पुलिस जीरो टालरेंस नीति पर काम करेंगी. अगर पुलिसकर्मियों की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई संभव है. क्योंकि भ्रष्टाचार में लिप्त और उसे बढ़ावा देने वालें दीमक की तरह है. पुलिसकर्मियों की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि मुंगेर के सभी पुलिस थाना, ओपी और टीओपी में एक महीने के अंदर शिकायत पेटी होगी और उसमें आने वाले हर शिकायत पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मुंगेर में ट्रैफिक समस्या देखने को मिला है. यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा है. ट्रिपल लोडिंग एवं बिना हेलमेट का चलन काफी है. सुरक्षित परिवहन के लिए सभी थानाध्यक्ष, ओपी एवं टीओपी को निर्देश दिया गया है कि वे सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाते रहे. नक्सल गतिविधि, हथियार तस्करी, निर्माण एवं शराब बिक्री, भंडारण, निर्माण तथा शराबियों के खिलाफ रणनीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें