सरायगढ़ : किसनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 सड़क मार्ग पर झाझा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल दिलीप कुमार यादव की मंगलवार को मौत से गयी. इससे आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच 57 को चार घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग हाइवे पर टायर जला कर डगमारा ओपी के थानाध्यक्ष के विरुद्ध नारे लगा रहे थे. जाम के कारण सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे आम लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
जाम की सूचना पाते ही किसनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सदल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत रहने की अपील की, लेकिन ग्रामीण मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर डटे रहे. घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ शरत कुमार मंडल ने भी लोगों को समझाया पर आक्रोशित नहीं माने. इसके बाद निर्मली एसडीपीओ ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा जाम खत्म कराया.
उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि पश्चिमी सुरक्षा गाइड बांध लालमनपट्टी दुधैला के समीप सोमवार की देर संध्या अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 22 वर्षीय दिलीप कुमार यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया था. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज हेतु निर्मली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. हलांकि उपचार के दौरान जख्मी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक दिलीप कुमार यादव चांदपीपर पंचायत के कुशहा गांव के वार्ड नंबर 05 का निवासी था. वह निमंत्रण में दुधैला गांव गया था. पत्नी सरिता देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में इस घटना को लेकर मातम छाया हुआ है.