22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के हित में पीएम कर रहे काम

प्रखंडस्तरीय विकास कल्याण कार्यशाला में पहुंचे सांसद औरंगाबाद शहर : महाराणा प्रताप पथ(पुरानी जीटी रोड) पर ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित संयुक्त कृषि भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय विकास कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि सांसद सुशील कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ नित्यानंद, जम्होर मुखिया […]

प्रखंडस्तरीय विकास कल्याण कार्यशाला में पहुंचे सांसद

औरंगाबाद शहर : महाराणा प्रताप पथ(पुरानी जीटी रोड) पर ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित संयुक्त कृषि भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय विकास कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि सांसद सुशील कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ नित्यानंद, जम्होर मुखिया सुरेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं.
किसानों की आमदनी दुगना करने की दिशा में काम कर रहे हैं. जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो उतर कोयल नहर परियोजना का कार्य प्रारंभ हो सका है. उनके द्वारा किये गये प्रयास पर प्रधानमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए किसानों के हित में कार्य की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भी कृषि को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है.
इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक डा. नित्यानंद ने कहा कि फसल लगाने से पहले मिट्टी का नमूना प्रयोगशाला में जांच करवाये. उसके बाद बीज बोएं. मिट्टी जांच का फायदा यह होगा कि जितना खाद की जरूरत है उतना ही प्रयोग करे. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाये. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अशोक कुमार मणि, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशि भूषण शर्मा, कृषि समन्वयक मोहन कुमार आदि लोग मौजूद थे.
ओबरा : प्रखंड कार्यालय स्थित समाभागार में प्रखंडस्तरीय किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह व संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक सिंह ने की.
पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हीत में जो योजनाएं चलायी जा रही है वह काफी सराहनीय है. इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 तक किसानों के आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. किसानों की आय दुगुना करने के लिए प्रधानमंत्री का सात सूत्री कार्य चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंड में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कृषि रोड मैप के तहत किसानों को काफी सुविधा मुहैया करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें