13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमजोर तटबंधों को जल्द करें दुरुस्त

15 मई तक बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को करें चिह्नित आपदा से निबटने के लिए नालंदा में तैयारी शुरू बिहारशरीफ : संभावित बाढ़ से निबटने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी को लेकर बुधवार बैठक की गयी. बैठक में कहा गया कि संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की सूची को 15 मई तक तैयार […]

15 मई तक बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को करें चिह्नित

आपदा से निबटने के लिए नालंदा में तैयारी शुरू
बिहारशरीफ : संभावित बाढ़ से निबटने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी को लेकर बुधवार बैठक की गयी. बैठक में कहा गया कि संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की सूची को 15 मई तक तैयार करने का आदेश दिया गया. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सभी अंचलाधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित होने की संभावना है उस क्षेत्र के लोगों के खाता संख्या सहित सूची अभी तैयार कर लें. जिससे कि उनके बाढ़ से प्रभावित होने की स्थिति में उन्हें दिए जाने वाले राहत अनुदान को अविलंब उनके खाते में भेजा जा सके. हरदेव भवन में सभी अंचलाधिकारियों एवं प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक में उक्त निर्देश दिये गये.
डीएम ने यह भी कहा कि जिन जिन इलाकों में तटबंध कमजोर हैं या जिन के मरम्मत की जरूरत है उसका भी निरीक्षण कर मरम्मत संबंधी कार्य पूरा कर ले. इसके लिए सभी अंचलाधिकारियों तथा जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को साथ मिलकर कार्य करने को कहा गया. जनप्रतिनिधियों से भी इस दिशा में आवश्यक मंतव्य प्राप्त करने को कहा गया.
गर्मी के मौसम में होने वाले अगलगी की स्थिति में दिये जाने वाले अनुदान तथा चलाये जाने वाले बचाव व राहत कार्य को भी बिना समय गवाएं सुनिश्चित करने को कहा गया. किसानों के द्वारा खेतों में फसलों के अवशेष जलाये जाने की घटनाएं जिला में सामने आ रही है.डीएम ने अंचल अधिकारी तथा कृषि विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि वह किसानों के साथ बैठक कर उन्हें समझाएं कि ऐसा ना करें. इससे ना केवल जमीन की उर्वरा शक्ति समाप्त होती है तथा उपयोगी जीव जंतु नष्ट होते हैं बल्कि भारी मात्रा में प्रदूषण भी होता है. जो सभी जीव जंतुओं के लिए खतरनाक है. इस मौके पर आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी,सीओ आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें