7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो व हाइवा के बीच टक्कर, 12 लोग घायल

मशरक : थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. छपरा-सत्तरघाट मुख्य मार्ग पर मंगलवार के देर शाम बराती लदी बोलेरो चालक के नियंत्रण खोने से सड़क किनारे खड़ी हाइवा गाड़ी में पीछे से ठोकर मार दी, जिससे चालक सहित आधे दर्जन बराती गंभीर रूप से […]

मशरक : थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. छपरा-सत्तरघाट मुख्य मार्ग पर मंगलवार के देर शाम बराती लदी बोलेरो चालक के नियंत्रण खोने से सड़क किनारे खड़ी हाइवा गाड़ी में पीछे से ठोकर मार दी, जिससे चालक सहित आधे दर्जन बराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बरात मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव से राजापट्टी सेमरी जा रही थी. तभी मशरक प्रखंड कार्यालय के नजदीक सड़क किनारे खड़ी निर्माण कंपनी के हाइवा से टकरा गयी.

टक्कर के बाद धमाके को सुन आसपास के लोग पहुंचे. फिर वाहन में फंसे खून से लथपथ सभी जख्मी बारातियों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए मशरक पीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी मढ़ौरा भुआलपुर गांव के वाहन चालक सफीक आलम, बराती मालिक राय, राधा राय के अलावा झारखंड के रामगढ़ जिलाअंतर्गत नई सराय शास्त्री नगर के अमर कुमार सहनी, सुनील यादव, शैलेश पांडेय तथा हेसापारा रजरप्पा के मुकेश केवट को पटना रेफर कर दिया गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में लिया. इसी मार्ग पर बंगरा महादेवा ब्रह्म के पास तेज रफ्तार पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गये, जिनमें मशरक गोपलबाड़ी गांव के सुदामा राय और पानापुर बगडीहा गांव के प्रकाश नट शामिल हैं. उधर, दुरगौली गांव में बरात लगने के दौरान ऑर्केस्ट्रा पार्टी का पिकअप बैक करते समय घर के सामने बैठी एक महिला को ठोकर मार दी. घटना के बाद गुस्साएं स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक के साथ जमकर मारपीट की. गंभीर रूप से जख्मी महिला को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तनाव की स्थिति को संभाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें