11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे कद के वर-वधू ने खींची ”लंबी लकीर”

छपरा(सारण) : हमें दहेज नहीं चाहिए. हमें जाति-पात से नहीं मतलब है. हमें तो बस अपने बहू व बेटे की खुशियां चाहिए. कुछ ऐसा ही सोच रखते हैं जगदीश सिंह व कपिलदेव, जिन्होंने सामाजिक कुप्रथा से खुद को अलग कर अपने बच्चों की शादी करायी है. सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के भरपुरा पंचायत का चौसिया गांव […]

छपरा(सारण) : हमें दहेज नहीं चाहिए. हमें जाति-पात से नहीं मतलब है. हमें तो बस अपने बहू व बेटे की खुशियां चाहिए. कुछ ऐसा ही सोच रखते हैं जगदीश सिंह व कपिलदेव, जिन्होंने सामाजिक कुप्रथा से खुद को अलग कर अपने बच्चों की शादी करायी है. सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के भरपुरा पंचायत का चौसिया गांव इन दिनों इस अद्भुत शादी की वजह से चर्चा में बना हुआ है. इस शादी के चर्चा में आने की प्रमुख वजह ये भी है कि वर-वधू की लंबाई सिर्फ तीन फुट है.

दोनों अलग-अलग जाति से हैं और दोनों के परिजनों की रजामंदी से विवाह हुआ. यह शादी समारोह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. सारण जिले के सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के भरपुरा पंचायत के चौसिया गांव निवासी कपिलदेव राय का द्वितीय पुत्र मनोज कुमार राय (उम्र 32 वर्ष) और मौसम कुमारी (उम्र 25 वर्ष) की शादी मंगलवार को बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई. लड़की के पिता जगदीश सिंह दांगी व माता लालती देवी ग्राम जहांगीपुर थाना सोनपुर जिला सारण के निवासी हैं.

दहेज नहीं चाहिए, पढ़ी बहू ला रहा हूं
लड़की 10 वीं व लड़का आठवीं पास है. लड़का यादव और लड़की कोइरी (दांगी) समुदाय से संबंध रखती है .लड़के के पिता कपिलदेव राय ने कहा कि मैं भारतीय सेना का जवान हूं. मैंने जिंदगी ईमानदारी से बितायी है. दहेज की जरूरत नहीं है. शिक्षित बहू लाया हूं, इससे ज्यादा और क्या चाहिए मुझे. अंतरजातीय विवाह अपने लड़के का किया हूं, जिससे समाज में दहेज प्रथा व जात-पात, ऊंच-नीच का भेदभाव मिटे. इस शादी में सैकड़ों लोग शरीक हुए. शादी समारोह में वार्ड सदस्य राजीव कुशवाहा, बच्चा राय , छोटे लाल, भरत राय, बाबूलाल, उमेश राय के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें