कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज नितीश राणा पीठ दर्द से परेशान है जिससे उनका चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले आईपीएल मैच में खेलना संदिग्ध है.
राणा ने आज अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. केकेआर टीम के एक अधिकारी ने कहा, ‘उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द है. चिकित्सा दल गुरुवार को उनके बारे में फैसला करेगा. राणा ने अब तक आठ मैचों में 31.33 की औसत से 188 रन बनाये हैं तथा उन्हें दो बार मैन ऑफ द मैच चुना गया. उनकी कामचलाऊ आफ स्पिन भी कारगर साबित हुई है.