बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में दोनों परिवारों ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर शादी की खबर पर मुहर लगा दी है. सोनम और आनंद की शादी 8 मई को मुंबई में ही होगी. शादी को महज 5 दिन बचे है, हालांकि शादी की तैयारियां पिछले काफी समय से चल रही है. अनिल कपूर का घर पूरी तरह सज चुका है और मेहमानों के आने-जाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
सोनम की शादी में होनेवाले हर फंक्शन को मेंहदी, संगीत और रिसेप्शन को खास बनाने की तैयारी की जा रही है. अनिल कूपर की लाडली बेटी की ग्रैंड वेडिंग की डिटेल्स जानने के लिए उनके फैंस बेचैन हैं. यहां पढ़ें…
मेंहदी
शादी में सबसे पहले होनेवाली रस्मों की बात करें तो कुछ मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि मेंहदी सेरेमनी अनिल कपूर के घर पर ही होगी. वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो मेंहदी की रस्म भी कविता के घर पर ही रखने की तैयारियां चल रही है.
संगीत
संगीत शादी के जश्न में होनेवाला सबसे खास हिस्सा है. संगीत को लेकर पिछले काफी से मीडिया में खबरें आ रही है. फराह खान ने कई सारे गाने पर कोरियोग्राफी है तो करण जौहर, सोनम की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में डांस करते नजर आनेवाले हैं. सोनम की बहन जाह्नवी कपूर मां श्रीदेवी के गाने ‘मेरे हाथों में नौ नौ चूडियां है’ गाने पर परफॉर्म करनेवाली हैं. वहीं भाई अर्जुन कपूर भी जबरदस्त धमाल मचाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सोनम का संगीत एक फाइव स्टार होटल में रखा जायेगा.
शादी
सोनम की शादी 8 मई को मुंबई में होगी. बॉलीवुडलाईफ की खबर के अनुसार सोनम की शदी उनकी मौसी कविता सिंह के घर पर होगी. आनंद आहूजा 8 मई को कविता के घर ही बारात लेकर आयेंगे. कविता का घर बांद्रा में हैं. बताया जा रहा है कि कविता के घर से समंदर का नजारा दिखाई देता है इसलिए उनका घर चुना गया है.
शादी का जोड़ा
शादी में सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक शादी का जोड़ा भी है. सबकी नजरें इसपर है कि सोनम शादी में क्या पहनने वाली हैं ? बताया जा रहा है कि सोनम डिजायनर अनामिका खन्ना के डिजायन किये गये जोड़े में नजर आयेंगी. इससे पहले भी सोनम कई बार अनामिका की ड्रेस में देखा जा चुकी हैं. कांस फिल्म फेस्टिवल में भी सोनम, अनामिका की ड्रेस में नजर आ चुकी हैं.
डेस्टिनेशन वेडिंग
पहले खबरें थी कि सोनम कपूर और आनंद आहुजा डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते थे लेकिन उन्होंने परिवार की सहजता को देखते हुए इस प्लान को कैंसिल कर दिया. बताया जा रहा है कि सोनम की दादी ज्यादा लंबा सफर तय नहीं कर सकती हैं. सोनम और आनंद चाहते हैं कि शादी में सभी परिवारवाले मौजूद रहें ताकि उन्हें सभी बड़े-बुजुर्गो का आर्शीवाद मिल सके.