खूंटी एवं चाईबासा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं पचास मामले
खूंटी : पुलिस ने बुधवार तड़के तोरपा के जिलिंगबुरू-पेडेगसिरिंग पथ से छापेमारी कर पीएलएफआई के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया के दायें हाथ समझे जानेवाले ऐंठल बोदरा उर्फ थॉमस उर्फ लंबू को गिरफ्तार लिया. विभाग ने उस एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है.
तलाशी में उसके पास से एक लोडेड देशी कट्ठा, दो जीवित कारतूस बरामद हुए. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. तोरपा थाना में मामला दर्ज किया गया है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई का हार्डकोर उग्रवादी जिलिंगबुरू व आसपास के क्षेत्रों में देखे जा रहे हैं.
एसपी की गठित टीम ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, तोरपा पुलिस उपाधीक्षक नाजीर अख्तर, सीआरपीफ 94 बटालियन के उप-समादेष्टा बुंगनाव सांग के एल, प्रोबेशन डीएसपी तोरपा आशुतोष सत्यम, तोरपा थानेदार अमित तिवारी, तपकारा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर आजाद, पुअनि बिनोद राम, एसआई परमेश्वर नायक ने पुलिस बल के साथ जिलिंगबुरू-पेंडेगसिरिंग में छापेमारी की.
पुलिस को देख उग्रवादी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर ऐंठल बोदरा को गिरफ्तार कर लिया. कई उग्रवादी भाग निकलने में सफल रहे.
पचास से ज्यादा मामलों में थी तलाश
ऐंठल बोदरा के खिलाफ खूंटी एवं चाईबासा जिले में कुल पचास मामले दर्ज है. अधिकतर मामले हत्या के हैं. दोनों जिलो को इन मामलों में सरगर्मी से तलाश थी. जिला के तोरपा थाना में 31, रनिया में 9 में सात, अड़की में 1, बंदगांव में 1 सहित अन्य थानों में मामलें दर्ज हैं.
बम बनाने में माहिर
ऐंठल बोदरा का पीएलएफआई के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया दस्ते में दूसरा स्थान है. ऐंठल बोरा केन बम व अन्य विस्फोट आदि बनाने में काफी माहिर है.