रांची : झारखंड में बच्चों को योग सिखाने वाली मुस्लिम महिला योग गुरु राफिया नाज को देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया ने बड़ा सम्मान दिया है. जामिया में बुधवार (2 मई, 2018) को राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में वाद-विवाद प्रतियोगिता हो रही है. रांची की राफिया नाज को इस प्रतियोगिता का जज बनाया गया है. जामिया के डॉ एमए अंसारी ऑडिटोरियम में आयोजित इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन जामिया मिलिया इस्लामिया की कल्चरल कमेटी बीओएल – द डिबेटिंग सोसाइटी ने किया है.
इसे भी पढ़ें : रांची : मुसलिम महिला को योग सिखाने की वजह से मिल रही थी धमकी, सीएम ने लिया संज्ञान
इंट्रा यूनिवर्सिटी ट्राइलिंगुअल डिबेट कॉम्पिटिशन का विषय ‘योग को विश्व पटल पर ख्याति दलाने के लिए हाल के वर्षों में किया गया निवेश सही साबित हुआ है’ है. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लोग हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में अपने विचार रखेंगे. कार्यक्रम बुधवार को दोपहर दो बजे से शुरू होगा. तीन मई (गुरुवार) को एक योग शिविर में भी भाग लेंगी. ज्ञात हो कि राफिया नाज रांची के एक स्कूल में बच्चों को योग सिखाती हैं. योग गुरु बाबा रामदेव रांची आये थे, तो इस मुस्लिम युवती का योग देखकर काफी प्रभावित हुए थे.