लखनऊ : उत्तरप्रदेश सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के एक बयान पर नया विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना को भारत का महापुरुष बताया, जिन्हें देश के विभाजन के लिए जिम्मेवार माना जाता है. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मायावती की बहुजन समाज पार्टी को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मौर्य ने अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय में जिन्ना की तसवीर हटाने के लिए कुलपति को चिट्ठी लिखने वाले भाजपा सांसद सतीश गौतम की मांग को भी बकवास बताया है.
इस विवाद में भाजपा के एटा से सांसद हरनाथ सिंह यादव भी कूद पड़े हैं. उन्होंने माैर्य को भाजपा से ही निकालने की मांग उठा दी है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि महापुरुषों के बारे में अनर्गल बयान देने वाले नेता चाहे किसी दल में वे उनकी निंदा करत हैं. उनसे जब यह सवाल पूछा गया कि जिन्ना पाकिस्तान के संस्थापक थे, तो उन्होंने कहा कि वे भारत के भी महापुरुष हैं.
तसवीर पर अन्य पक्षों का क्या कहना है?
तसवीर विवाद पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अगर वह देश में कहीं लगी है तो उसे हटा देना चाहिए. वहीं, देवबंद के उलमा ने भी फोटो लगाए जाने पर एतराज जताया है और उसे हटाने की बात कही है.
पढ़ें यह खबर :