Advertisement
एक माह के अंदर होगा नीलांबर-पीतांबर विवि का शिलान्यास
मेदिनीनगर : पलामू में नीलांबर-पीतांबर विश्व विद्यालय के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास एक माह के अंदर होगा. सोमवार को यह घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. मुख्यमंत्री श्री दास पलामू के चैनपुर प्रखंड के मझिगांवा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मुख्यमंत्री श्री दास स्थानीय विधायक सह झारखंड राज्य वन विकास निगम […]
मेदिनीनगर : पलामू में नीलांबर-पीतांबर विश्व विद्यालय के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास एक माह के अंदर होगा. सोमवार को यह घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. मुख्यमंत्री श्री दास पलामू के चैनपुर प्रखंड के मझिगांवा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मुख्यमंत्री श्री दास स्थानीय विधायक सह झारखंड राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष आलोक चौरसिया की शादी के बाद आयोजित रिसेप्शन में भाग लेने आये थे. करीब वह आधे घंटे तक रहे.
मालूम हो कि विधायक आलोक चौरसिया की शादी कुमारी सुजाता के साथ 27 अप्रैल को रांची में हुई. सोमवार को शादी के बाद वर-वधु स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें भाग लेने मुख्यमंत्री मझिगांवा पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने पलामू से जुड़ी कई योजनाओं के संदर्भ में चर्चा की. उन्होंने कहा कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का शिलान्यास एक माह के अंदर हो जायेगा. मौके पर सांसद बीडी राम, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला, उपायुक्त अमीत कुमार, एसपी इंद्रजीत माहथा, मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर, चैंबर अध्यक्ष आनंद शंकर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, अविनाश वर्मा, एसडीओ एनके साहू, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव आदि ने भी नव दंपति को बधाई व शुभकामना दी. इसी सत्र में शुरू होगा मेडिकल कॉलेज : पलामू के मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का काम तेजी से हो रहा है. सरकार की यह कोशिश है कि इसी सत्र से पढ़ाई शुरू हो ताकि एक बेहतर माहौल तैयार हो इस दिशा में सरकार पूरी सक्रियता के साथलगी है.
लोगों की आकांक्षा के अनुरूप काम करेगी शहर की सरकार
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मेदिनीनगर नगर निगम की जनता का अभिनंदन किया. कहा कि मेदिनीनगर की जनता ने जात-पात व संप्रदायवाद से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता देते हुए मेयर व डिप्टी मेयर पद पर भाजपा को जिताने का काम किया है. शहर की सरकार लोगों की आशा, आकांक्षा के अनुरूप काम करेगी. जनता की जो बुनियादी जरूरत है वह उपलब्ध हो. विकास का बेहतर वातावरण तैयार हो इसके लिए समन्वय बनाकर काम होगा ताकि जनता को बेहतर सुविधा मिले. इस क्रम में मेदिनीनगर नगर निगम की नवनिर्वाचित पहली मेयर अरुणा शंकर व चैंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती शंकर को बधाई देते हुए जनता की आशा व आकांक्षा के अनुरूप कार्य करने को कहा.
फेज टू जलापूर्ति योजना
वृहद शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू के बारे में भी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पष्ट किया कि जिस ठेकेदार को कार्य मिला यदि उसका कार्य संतोषजनक नहीं है तो ठेकेदार बदला जायेगा. इसके लिए रिटेंडर की प्रक्रिया होगी. सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है. ससमय काम पूरा हो इसके लिए जो भी उपाय हो सकता है वह किया जायेगा.
समाहरणालय भवन का जल्द होगा उदघाटन
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पलामू के नवनिर्मित समाहरणालय का जल्द ही उदघाटन होगा. मालूम हो कि पलामू में नया समाहरणालय भवन बनकर तैयार है. बातचीत के दौरान नरसिंहपुर पथरा को प्रखंड बनाने का मामला वर्षों से लंबित रहने की बात भीष्म चौरसिया द्वारा उठायी गयी. इस पर मुस्कुराते हुए सीएम ने कहा कि फिलहाल वह शादी में भाग लेने आये हैं. भविष्य में क्या होगा यह कौन जानता है.
जुटे काफी लोग
रिसेप्सन कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग जुटे. सुबह मुख्यमंत्री पहुंचे और उसके बाद लोगों का आना जाना शुरू हो गया. लोगों ने विधायक को शुभकामना दी. बताया गया कि विधायक की पत्नी कुमारी सुजाता पश्चिम बंगाल की वर्द्धमान जिले के चितरंजन गांव की रहने वाली है. मौके पर इंदेश चौरसिया, लालमणी चौरसिया, सुनील चौरसिया, संजू चौरसिया, विकास चौरसिया, पप्पू चौरसिया, आशीष चौरसिया, सुजीत चौरसिया, अमित चौरसिया, शशि चौरसिया, राजन चौरसिया, पिंकू चौरसिया, ज्ञानधन चौरसिया, संजीव चौरसिया, रोहित चौरसिया, दीपू चौरसिया, भीष्म चौरसिया आदि सक्रिय देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement