Advertisement
गार्ड ने मरीज के परिजन को पीटा, हंगामा
मोतिहारी : सदर अस्पताल में सोमवार को मरीज को लेने आये परिजन को सिक्यूरिटी गार्ड ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. मारपीट के दौरान परिजन का सिर फट गया है. इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की है. जानकारी के अनुसार, शहर के हनुमानगढ़ी निवासी मो. गुफरान की पत्नी जुबैदा खातून का […]
मोतिहारी : सदर अस्पताल में सोमवार को मरीज को लेने आये परिजन को सिक्यूरिटी गार्ड ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. मारपीट के दौरान परिजन का सिर फट गया है. इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की है.
जानकारी के अनुसार, शहर के हनुमानगढ़ी निवासी मो. गुफरान की पत्नी जुबैदा खातून का प्रसव हुआ था. वह 23 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुई थी. सोमवार को चिकित्सकों ने उसे डिस्चार्ज किया. परिजन उसे घर ले जाने के लिए अस्पताल आये थे. गुफरान का आरोप है कि वह अस्पताल के अंदर जा रहा था. इस दौरान गेट पर तैनात एक गार्ड ने उसे अंदर जाने से रोक दिया. उसने गुजारिश की, कहा कि मरीज सामान उठाकर बाहर कैसे आयेगा. गार्ड ने उसकी एक न सूनी. गाली गलौज व धक्का-मुक्की करने लगा. विरोध करने पर पहले थप्पर से मारा, उसके बाद डंडा से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. डंडे की चोट से उसका सिर फट गया. वहीं शरीर के कई हिस्सों ने चोट के गंभीर निशान पड़ गये. परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो अस्पताल पहुंच हंगामा करने लगे. मामला बढ़ता देख अस्पताल कर्मी ड्यूटी छोड़ भाग निकले. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय व नगर थाना के जमादार आरके सिंह ने पहुंच कर मामले को शांत कराया. नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदन मिलने पर आरोपी गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बताते चले कि अन्य मरीज के परिजनों सहित आशा व ममता कार्यकर्ताओं ने भी गार्ड पर हमेशा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement