21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठुआ कांड को छोटी सी घटना बताने पर JK के डिप्टी सीएम को बर्खास्त करने की कांग्रेस की मांग

नयी दिल्ली : कठुआ में बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या को जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता द्वारा ‘छोटी सी घटना’ बताये जाने सबंधी विवादित बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने मंगलवारको कहा कि गुप्ता को बर्खास्त किया जाना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने संवाददाताओं से कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री का […]

नयी दिल्ली : कठुआ में बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या को जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता द्वारा ‘छोटी सी घटना’ बताये जाने सबंधी विवादित बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने मंगलवारको कहा कि गुप्ता को बर्खास्त किया जाना चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने संवाददाताओं से कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री का बयान बहुत ही आपत्तिजनक है. उनके इस संवेदनहीन बयान के लिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. वह इस्तीफा दें या फिर उनको बर्खास्त किया जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि अपने नेताओं के इस तरह के बयानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए. सुष्मिता ने कहा कि ‘बलात्कारियों के समर्थन में रैली निकलनेवाले’ को मंत्री बनाया जाना स्पष्ट रूप से दिखाता है कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर भाजपा की सोच क्या है. दरअसल, उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही कवींद्र गुप्ता ने सोमवार को यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि कठुआ बलात्कार एवं हत्याकांड ‘छोटी-मोटी’ घटना है जिसे बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया.

गुप्ता ने कहा, ‘यह (कठुआ बलात्कार एवं हत्याकांड) छोटी सी घटना है. हमें इस पर विचार करना होगा ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो. ‘उनसे सवाल किया गया था कि क्या सत्तारुढ़ गठबंधन कठुआ बलात्कार एवं हत्याकांड में दबाव में है. उत्तर प्रदेश के बलिया के भाजपा के एक विधायक के विवादित बयान पर सुष्मिता ने कहा कि अगर विधायक इस तरह से बातें करेंगे तो महिलाओं के खिलाफ अपराध घटने की बजाय बढ़ेंगे. भाजपा विधायक ने कथित तौर पर यह बयान दिया है कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल की वजह से बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं.

पाकिस्तानी संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर एएमयू से हटाये जाने की अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम की मांग पर सुष्मिता ने आरोप लगाया कि यह सब ध्यान भटकाने का हथंकडा है क्योंकि विकास, महिला सुरक्षा और बच्चों की स्वास्थ्य सेवा भाजपा के एजेंडे में नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें