23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरी में जमीन विवाद में चलायी गोली, युवती जख्मी

सिमरी : सलखुआ थाना अंतर्गत गोरदह गांव में सोमवार की सुबह दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर घटी घटना में जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई. मारपीट में दो महिला एवं गोली लगने से एक युवती व एक गाय की बाछी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल युवती को इलाज के लिए पीएचसी सलखुआ […]

सिमरी : सलखुआ थाना अंतर्गत गोरदह गांव में सोमवार की सुबह दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर घटी घटना में जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई. मारपीट में दो महिला एवं गोली लगने से एक युवती व एक गाय की बाछी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

घायल युवती को इलाज के लिए पीएचसी सलखुआ में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती को सहरसा रेफर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार गोरदह निवासी उमेश यादव एवं उसके भतीजे गिरधारी यादव के बीच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. इस बीच सोमवार को जमीन मापी का समय निर्धारित किया गया. सुबह अमीन द्वारा जमीन की मापी शुरू करते ही दोनों पक्षों में कहासूनी शुरू हो गयी, जो कुछ ही देर में हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. उमेश यादव ने बताया कि गिरधारी यादव ने पड़ोस के विनोद यादव का साथ लेकर पहले से एकमत होकर हमलोगों पर हमला कर दिया. वह मुझे गोली मारना चाह रहा था. जैसे ही हम अपने घर भाग कर घुसे. वहां पहुंच कर आंगन के बरामदे पर बैठी बेटी नैका कुमारी (16) को पहले गोली मार दी और उसके बाद पुत्रवधू काजल देवी व पत्नी रीता देवी को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस दौरान दरवाजे पर बंधी गाय के बछड़े को भी नहीं छोड़ा और उसे भी गोली मार दी. इस संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया कि एक युवती को गोली लगने की सूचना मिली है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें