Advertisement
एनएच-19 पर अंडरपास की मांग को लेकर दिया धरना
हाजीपुर : एनएच-19, हाजीपुर-छपरा मार्ग पर नगर के मदरसा चौक के निकट अंडरपास बनाने की मांग को लेकर सोमवार को चौथे दिन भी धरना दिया गया. अंडरपास संघर्ष मंच के बैनर तले धरना कार्यक्रम चलाया जा रहा है. धरना स्थल पर वार्ड नंबर छह के पार्षद पति नवीन कुमार, मो.खालिक, मो. जमील, सफुर्द्दीन खान, मो. […]
हाजीपुर : एनएच-19, हाजीपुर-छपरा मार्ग पर नगर के मदरसा चौक के निकट अंडरपास बनाने की मांग को लेकर सोमवार को चौथे दिन भी धरना दिया गया. अंडरपास संघर्ष मंच के बैनर तले धरना कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
धरना स्थल पर वार्ड नंबर छह के पार्षद पति नवीन कुमार, मो.खालिक, मो. जमील, सफुर्द्दीन खान, मो. तबरेज, दिलीप सिंह, सद्दाम हुसैन, सुभाष कुमार निराला समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे. सभा में बोलते हुये वक्ताओं ने भूख हड़ताल की चेतावनी देते हुये कहा कि अंडरपास की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
संघर्ष मंच की ओर से एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर अंडरपास की आवश्यकता से अवगत कराया गया. नगर के जौहरी बाजार से हथसारगंज की संपर्क सड़क को अवरुद्ध नहीं करने की गुहार लगायी गयी. नगर के आधा दर्जन से अधिक वार्डो के लोग जिस रोड से आवागमन करते हैं, उसे एनएच पर फोर लेन निर्माण के क्रम में ब्लॉक किया जा रहा है, इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अंडरपास बना कर इस समस्या को दूर किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement