14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर यहां सब्‍जी खरीदनी हो तो जरूरी है हेलमेट पहनना

सिलीगुड़ी : पुलिस प्रशासन के बाद अब चंपासारी मोड़ पथि पार्श्वस्थ व्यवसायी समिती ने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाने की अनोखी पहल शुरू की है. त्रैवार्षिक साधारण सभा में चंपासारी व्यवसायी समिती ने हेलमेट पहनकर न आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं देने का निर्णय लिया है. सोमवार से ग्राहकों को इस निर्णय से […]

सिलीगुड़ी : पुलिस प्रशासन के बाद अब चंपासारी मोड़ पथि पार्श्वस्थ व्यवसायी समिती ने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाने की अनोखी पहल शुरू की है. त्रैवार्षिक साधारण सभा में चंपासारी व्यवसायी समिती ने हेलमेट पहनकर न आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं देने का निर्णय लिया है. सोमवार से ग्राहकों को इस निर्णय से अवगत कराकर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने का काम शुरू किया गया है. व्यवसायी समिति का यह जागरूकता अभियान अगले एक महीने तक चलेगा. लेकिन व्यवसायी समिति का यह निर्णय कितना कारगर होगा यह देखने वाली बात होगी.
प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना पूरी तरह से सफल नहीं हुयी है. ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से प्रति महीने ट्राफिक पुलिस लाखो रूपये जुर्माना ले रही है. सड़क हादसों में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है. हांलाकि पुलिस प्रशासन सेफ ड्राइव सेफ लाइफ को कामयाब बताकर सड़क हादसों के प्रतिशत में कमी आने का दावा कर रही है. दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना ट्रैफिक नियमों के अनुसार अनिवार्य है. दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाने के लिए राज्य सरकार ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत ही ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ योजना लागू की थी.
इसके तहत बिना हेलमेट के पंप पर पेट्रोल न देने का निर्देश पंप प्रबंधन को दिया गया था. समय के साथ यह निर्देश ताख पर रख दिया गया. आज भी सिलीगुड़ी की सड़कों पर बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को देखा जा सकता है. पंप प्रबंधन का कहना है कि वे व्यवसायी हैं. तेल बेचेगें कि हेलमेट पहनाते फिरेंगे. हेलमेट अनिवार्यता की जिम्मेदारी प्रशासन की है उसमें यथा संभव सहायता करेगें. दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य करने के लिए अब चंपासारी व्यवसायी समिति ने कदम बढ़ाया है.
बीते रविवार को चंपासारी पथि पार्श्वस्थ व्यवसायी समिती की त्रै-वार्षिक साधारण सभा थी. इस सभा में अगले तीन वर्षों के लिए 17 सदस्यों की नयी कमिटी का गठन हुआ. दार्जिलिंग जिला तृणमूल के नेता व समिती के पूर्व अध्यक्ष मदन भट्टाचार्य को फिर से अध्यक्ष की जिम्मेदारी व्यवसायियों ने दी है. समिति के सचिव बापी साहा व सहायक सचिव के रूप में साधन साहा का चुनाव किया गया. इस साधारण सभा में समिति ने दुपहिया वाहन लेकर बाजार करने वाले ग्राहकों को हेलमेट पहनाने का निर्णय लिया है.
समिति के अध्यक्ष मदन भट्टाचार्य ने बताया कि राज्य सरकार व पुलिस की इतनी सख्ती के बाद भी लोग अपनी ही जान के साथ खिलवाड़ कर बिना हेलमेट के वाहन लेकर निकल पड़ते हैं. भले ही सब्जी बाजार के लिए निकले हों लेकिन हेलमेट पहनना अनिवार्य है. सोमवार से बाजार में आने वाले ग्राहकों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अगले एक महीने तक समिति का प्रत्येक सदस्य उनके दुकान पर आने वाले हर ग्राहक को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करेगें. इसके बाद हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया वाहन वाले ग्राहकों को सामान न देने का भी निर्णय लिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें