17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्‍य प्रदेश : राहुल ने कहा, युवाओं के सीने पर एससी-एसटी लिखना संविधान पर हमला

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आये युवाओं के सीने पर एससी-एसटी लिखने की कथित घटना को ‘संविधान पर हमला’ करार दिया और कहा कि भाजपा एवं आरएसएस की ‘दलित विरोधी सोच’ को उनकी पार्टी पराजित करेगी. राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा सरकार के […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आये युवाओं के सीने पर एससी-एसटी लिखने की कथित घटना को ‘संविधान पर हमला’ करार दिया और कहा कि भाजपा एवं आरएसएस की ‘दलित विरोधी सोच’ को उनकी पार्टी पराजित करेगी.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा सरकार के जातिवादी रवैये ने देश की छाती पर छुरा मारा है. मध्‍य प्रदेश के युवाओं के सीने पर एससी/एसटी लिखकर देश के संविधान पर हमला किया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘ये भाजपा/आरएसएस की सोच है. यही सोच कभी दलितों के गले में हांडी टंगवाती थी, शरीर में झाडू बंधवाती थी, मंदिर में घुसने नहीं देती थी. हम इस सोच को हरायेंगे.’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया, ‘भाजपा सरकारें दलितों/आदिवासियों के दमन के नित नये आयाम बनाती हैं, देश में एससी/एसटी कानून खत्म करवाती हैं, उत्तर प्रदेश में गरीबों को साबुन से नहलाने, ईत्र छिड़कवाने का काम करती हैं, मध्य प्रदेश में नौकरी की भर्तियों के लिए आये युवकों के सीने पर एससी/एसटी लिखवाती हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें