22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KKR से हार के बाद बोले RCB के कप्तान विराट कोहली, हम जीत के हकदार नहीं थे

बेंगलुरू : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम कोलकाता नाइटराडर्स के खिलाफ जीत की हकदार नहीं थी और उन्होंने आईपीएल में छह विकेट की हार के लिए लचर क्षेत्ररक्षण को दोषी ठहराया. आरसीबी कल रात केकेआर के खिलाफ 176 रन का बचाव करने में नाकाम रहा था. उसकी […]


बेंगलुरू :
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम कोलकाता नाइटराडर्स के खिलाफ जीत की हकदार नहीं थी और उन्होंने आईपीएल में छह विकेट की हार के लिए लचर क्षेत्ररक्षण को दोषी ठहराया. आरसीबी कल रात केकेआर के खिलाफ 176 रन का बचाव करने में नाकाम रहा था. उसकी सात मैचों में यह पांचवीं हार है.

कोहली ने कहा, ‘अगर हम मैच पर गौर करें तो हम जीत के हकदार नहीं थे. मुझे नहीं लगता कि हमने जीत के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. अगर हम इस तरह का लचर क्षेत्ररक्षण करते हैं तो फिर हम जीत के हकदार नहीं है. हम इस तरह के क्षेत्ररक्षण को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं जहां पर एक रन चौके में बदल रहा हो. हमने आज अच्छा खेल नहीं दिखाया.’ अगर आरसीबी अगला मैच भी गंवा देता है तो उसके लिए आगे के सभी मैचों में करो या मरो वाली स्थिति बन जायेगी. कोहली ने कहा कि उन्हें अब हर मैच को सेमीफाइनल की तरह लेना होगा. उन्होंने कहा, ‘हमें क्वालीफाई करने के लिए सात में से छह मैच जीतने होंगे.

हमें अब इस मानसिकता के साथ उतरना होगा जैसे कि हमारे लिये हर मैच वास्तविक सेमीफाइनल हो.’ ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि उनकी टीम को कोलकाता नाइटराडर्स के खिलाफ मैच में एबी डिविलियर्स की कमी खली. मैकुलम ने कहा, ‘हमें निश्चित तौर पर डिविलियर्स की कमी खली. वह संभवत: अभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है, इसलिए उनकी अनुपस्थिति हमारे लिये करारा झटका था.’

केकेआर के बल्लेबाज और मैन आफ द मैच क्रिस लिन ने माना कि डिविलियर्स को अंतिम एकादश में नहीं पाकर उनके गेंदबाजों को खुशी हुई. उन्होंने कहा, ‘हां, इससे गेंदबाजों के चेहरे थोड़ा खिल गये. हम सभी जानते हैं कि एबी कैसी फार्म में है. वह खतरनाक बल्लेबाज है लेकिन हम इससे राहत नहीं ले सकते थे क्योंकि बाज (ब्रैंडन मैकुलम) भी गेंद को अच्छी तरह से हिट करता है. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें