20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रि-एग्जाम हुए हैं, पर रिजल्ट में नहीं होगी देरी : सीबीएसई

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) के एक अधिकारी ने कहा कि बारहवीं कक्षा की 25 अप्रैल को हुई पुन : परीक्षा के कारण परिणामों की घोषणा में देर नहीं होगी. इसके करीब एक महीने पहले पेपर लीक हुआ था. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , ‘ परिणामों की […]


नयी दिल्ली :
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) के एक अधिकारी ने कहा कि बारहवीं कक्षा की 25 अप्रैल को हुई पुन : परीक्षा के कारण परिणामों की घोषणा में देर नहीं होगी. इसके करीब एक महीने पहले पेपर लीक हुआ था. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , ‘ परिणामों की घोषणा समय पर ही होगी क्योंकि अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र की पुन : परीक्षा के बावजूद मूल्यांकन प्रक्रिया जारी है.

हमने स्कूलों से कहा है कि वे आवश्यकता से अधिक संख्या में मूल्यांकनकर्ताओं को भेजें.’ सीबीएसई की दसवीं कक्षा के गणित के प्रश्न – पत्र के लीक होने की खबरें भी थीं लेकिन बोर्ड ने इसकी पुन : परीक्षा नहीं करवाने का फैसला लिया और कहा कि दसवीं कक्षा तो स्कूली शिक्षा प्रणाली का महज एक ‘आंतरिक खंड ‘ है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 12 वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र 23 मार्च को लीक हुआ था , इसके तीन दिन बाद परीक्षा होनी थी. इसकी जांच के संबंध में जांचकर्ताओं ने झारखंड और हिमाचल प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तारियां की थी.

यह भी पढ़ें :

अब से कुछ देर में जारी होगा CBSE JEE Mains का रिजल्ट, देखने के लिए क्लिक करें

JEE Main ही नहीं है एकमात्र अवसर, खुद पर भरोसा रखें, सफलता आपके कदम चूमेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें