10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बघुआबाड़ी निगम का हिस्सा, स्थिति गांव से भी बदतर

कटिहार : सामाजिक सरोकार के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रभात खबर विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन भी कर रहा है. इसी के तहत प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर प्रभात खबर की टीम रविवार को नगर निगम क्षेत्र के सबसे उपेक्षित मोहल्ला बघुआबाड़ी पहुंची. बघुआबाड़ी में बड़ी संख्या में लोग […]

कटिहार : सामाजिक सरोकार के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रभात खबर विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन भी कर रहा है. इसी के तहत प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर प्रभात खबर की टीम रविवार को नगर निगम क्षेत्र के सबसे उपेक्षित मोहल्ला बघुआबाड़ी पहुंची. बघुआबाड़ी में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को सुनाने के लिए प्रभात खबर की टीम का इंतजार कर रहे थे.
जैसे ही प्रभात खबर की टीम मोहल्ले में पहुंची तो मोहल्लेवासियों ने उन्हें घेर लिया. लोग अपनी अपनी समस्याएं गिनाने लगे. साथ ही मोहल्लेवासी मोहल्ले का निरीक्षण करने की अपील भी करने लगे. प्रभात खबर की टीम ने मोहल्ले के लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. साथ ही मोहल्लावासियों के संग मोहल्ले का भ्रमण भी किया. भले ही बघुआबाड़ी नगर निगम क्षेत्र का हिस्सा है. पर इसकी स्थिति गांव से भी बदतर दिखी. सड़क, बिजली, पानी, नाला, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी कई बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी यहां के लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है. कोई सुनने वाला नहीं है. मोहल्लावासी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम की परिक्रमा भी करते हैं. यहां नहीं सुनने के बाद विधायक व सांसद के पास भी जाते हैं. पर कहीं किसी ने सुध नहीं ली. मोहल्ले के लोगों में इस बात का गुस्सा भी है कि चुनाव के समय नेताजी लोग वोट मांगने आते हैं. बड़े-बड़े दावा करते हैं और चुनाव जीतने के बाद उनके दर्शन भी दुर्लभ हो जाते हैं.
मुहल्ले में समुचित नाला नहीं रहने की वजह से जलजमाव की समस्याओं से जूझते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोहल्ला के लोगों को आवास स्वीकृत होने की बात कही गयी. पर अब तक अधिकांश लाभुकों को आवास योजना का प्रथम किस्त भी प्राप्त नहीं हुई है. दूसरी तरफ बायपास रेलवे ट्रैक होने की वजह से इस मोहल्ले के लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ गयी है. स्कूली छात्र छात्राओं व मोहल्लावासियों को अपने गंतव्य स्थान जाने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से गुजरना पड़ता है या फिर पांच किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है. नि:शक्तता प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि नहीं मिलने से जरूरतमंद समस्याओं से जूझ रहे हैं. मोहल्ले में बिजली की स्थिति भी काफी बदतर है. अनियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी तो होती ही है. बांस के सहारे घर तक बिजली पहुंची है. जलजमाव की समस्या से लोग त्रस्त है.
नाला-सड़क है नहीं, जलजमाव से जूझते हैं लोग. भौगोलिक दृष्टिकोण से भी बघुआबाड़ी काफी अस्त-व्यस्त मोहल्ला है. तीन रेलवे ट्रैक से घिरा यह मोहल्ला कई समस्याओं को अपने अंदर समेटे है. सबसे बड़ी समस्या यहां जलजमाव की है. नाला नहीं रहने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाती है. किसी दूसरे के जमीन में पानी गिरने से आपसी विवाद बढ़ जाता है. नाला व सड़क की समुचित व्यवस्था के लिए कई बार मोहल्लावासी नगर निगम से लेकर विधायक, सांसद तक गुहार लगा चुके हैं. पर निराशा ही हाथ लगी है. अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. करीब छह महीना मोहल्लेवासियों को जलजमाव झेलनी पड़ती है. शनिवार व रविवार को हल्की बारिश से पूरे मोहल्ले की स्थिति नारकीय बन गयी. कई घरों में जलजमाव हो गया. मोहल्लावासी वीणा देवी, बासमती देवी, दीपा देवी, उमानाथ, देवेंद्र मल्लिक, मुनीलाल धारी, शशिकला देवी, सावित्री मसोमात, सुगिया देवी ने कहा कि वार्ड कमिश्नर से लेकर मेयर, सांसद-विधायक तक गुहार लगा चुके हैं. किसी ने समस्याओं का समाधान करने की कोशिश नहीं की. हालांकि एक सड़क का शिलान्यास दो वर्ष पूर्व किया गया. पर अब तक काम पूरा नहीं हुआ. एक अन्य सड़क में ईंट सोलिंग व मिट्टी भराई का कार्य हुआ, जो अब ध्वस्त हो चुका है.
हादसा का गवाह बन सकता है बायपास रेलवे ट्रैक. इस मोहल्ला से सटा बायपास रेलवे ट्रैक लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. कुछ वर्ष पूर्व रेल प्रशासन ने कटिहार- बारसोई रेलखंड से कटिहार-जोगबनी रेल खंड के बीच बायपास रेलवे ट्रैक पूर्णिया रेलवे गुमटी के करीब से बनाया. इस रेलवे ट्रैक से अधिकांश मालगाड़ी की आवाजाही होती है. बायपास रेलवे ट्रैक पर दो से चार घंटे तक मालगाड़ी के खड़े रहने की वजह से आम लोगों को बाजार, अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी कार्यालय व कोर्ट-कचहरी जाने में परेशानी उठानी पड़ती है. गंतव्य स्थान तक जाने के लिए लोगों को या तो मालगाड़ी के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है या फिर 5 किलोमीटर दूरी तय कर छीटाबाड़ी होकर गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. मोहल्ले के लक्ष्मीकांत प्रसाद बताते हैं कि संतोषी चौक से लंगड़ा बागान तक ओवर ब्रिज बनाये जाने से उसका एक हिस्सा बघुआबाड़ी की ओर कर दिया जाता है तो मोहल्ले के लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी. पर इसके लिए जनप्रतिनिधियों को ठोस पहल करनी पड़ेगी. मोहल्लावासी अशोक हारी, करण कुमार, इनरिया देवी, तेतरी कुमारी, कलावती देवी, सुगिया देवी, गौरी देवी, राजेश हारी, लक्ष्मीकांत प्रसाद ने बताया कि बायपास रेलवे ट्रैक में फिलहाल अंडर ग्राउंड पुल बनाने या वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक से भी मिले. रेल मंत्रालय तक गुहार लगायी. पर अब तक किसी तरह की पहल नहीं हुई है. मोहल्ले के लोगों ने यह भी बताया कि रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रेन के नीचे से पार करने के दौरान दो लोगों की जान भी चली गयी है. कभी भी बड़ा हादसा इस बायपास रेलवे ट्रैक पर हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें