Advertisement
मालदा में भाजपा के वरिष्ठ नेता पर हमला, अस्पताल में भर्ती मामला दर्ज
मालदा : पंचायत चुनाव को लेकर विरोधी दलों पर हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी तरह की एक घटना में समाज विरोधी तत्वों के हमले में भाजपा के नेता वीरेन मंडल (70) गंभीर रुप से जख्मी होकर मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती हैं. यह घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत आनंदपुर गांव […]
मालदा : पंचायत चुनाव को लेकर विरोधी दलों पर हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी तरह की एक घटना में समाज विरोधी तत्वों के हमले में भाजपा के नेता वीरेन मंडल (70) गंभीर रुप से जख्मी होकर मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती हैं.
यह घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत आनंदपुर गांव में घटी है. भाजपा की ओर से हमले के संबंध में इंगलिशबाजार थाने में इलाके के दो समाज विरोधियों राजकुमार घोष और अचिंत्य घोष के अलावा उनके अज्ञात सहयोगियों को नामजद किया गया है.
शिकायत में भाजपा के पीड़ित नेता वीरेन मंडल ने बताया कि बीती रात वे आनंदपुर स्टैंड पर दलीय कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ बात कर रहे थे. उसी समय आरोपियों ने उन पर बांस और लाठियों से वार करना शुरु किया. हमले में भाजपा नेता सड़क पर गिर पड़े जिसके बाद उनकी जमकर पिटायी की गयी. स्थानीय लोगों के वहां जमा होने पर हमलावर भाग गये.
भाजपा के जिला सचिव मानवेंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि हमलावर किस दल के थे यह कहना मुश्किल है. लेकिन इतना तय है कि उन्होंने वीरेन मंडल पर सुनियोजित तरीके से हमला किया है. आनंदपुर में वीरेन मंडल का खासा प्रभाव है. नामांकन दाखिल करने में भाजपा यहां दूसरे नंबर पर है. इस बार भाजपा की जीत की संभावना अधिक होने से यह हमला किया गया है. इंगलिशबाजार थाना पुलिस के सूत्र ने बताया है कि हमलावर फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement