10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में अलग-अलग घटनाओं में रविवार को हुईं सात मौतें

मधुबनी : जिले के विभिन्न हिस्सों में रविवार को दो साल के एक मासूम सहित सात लोगों की मौत हो गयी. इनमें तीन लोगों की मौत ठनका गिरने से होने की बात बतायी जा रही है. जबकि, तीन व्यक्ति की मौत एक पेड़ के गिरने से हुई है. वहीं, मधेपुर में एक बच्ची की मौत […]

मधुबनी : जिले के विभिन्न हिस्सों में रविवार को दो साल के एक मासूम सहित सात लोगों की मौत हो गयी. इनमें तीन लोगों की मौत ठनका गिरने से होने की बात बतायी जा रही है. जबकि, तीन व्यक्ति की मौत एक पेड़ के गिरने से हुई है. वहीं, मधेपुर में एक बच्ची की मौत डूबने से हो गयी है. जिले में एक ही दिन हुई घटनाओं से गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

पहली घटना मधेपुर के कमलपुर गांव की है, जहां रविवार की सुबह आंधी आने पर गांव के कुछ बच्चे आम चुनने के लिए गांव के एक बगीचे में गये. इसी दौरान ठनका गिरने से बुधन राम की 10 साल की बेटी पूजा कुमारी और राज कुमार राम का पुत्र रोहित कुमार घायल हो गया. इलाज के लिए ले जाते समय पूजा की मौत हो गयी. वहीं, रोहित का इलाज चल रहा है. वहीं, दूसरी घटना में बाबूबरही के सतघारा गांव में रविवार की सुबह ठनका की चपेट में आकर एक 42 वर्षीय अधेड़ झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान 42 वर्षीय अवधेश झा के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया है कि घटना उससमय घटी जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र के पास ये घटना घटी.

तीसरी घटना लखनौर प्रखंड के बेहट गांव की है, जहां ठनका गिरने के कारण डर कर एक 80 साल की महिला बेहोश हो गयी. लोगों ने इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान हीरा देवी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, हीरा देवी अपने घर में अकेली ही रह रही थी. सुबह में जैसे ही तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, वह भयभीत हो गयी और बेहोश हो गयी. उसके घर का छप्पर भी उड़ गया. बाद में जब लोगों ने वृद्ध महिला की खोज की, तो वह बेहोश मिली. उसे इलाज के लिए लोगों ने भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. चौथी घटना मधेपुर के बकुआ गांव की है. यहां पर एक पांच साल की बच्ची की मौत नदी के पानी में डूबने से हो गयी है. मृत बच्ची बकुआ गांव निवासी रवीन यादव की पुत्री अंशू कुमारी बतायी जा रही है.

पेड़ के नीचे दबने से हुई दो की मौत

लखनौर की दीप पश्चिम पंचायत में रविवार की सुबह आयी तेज आंधी से एक पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से उसकी चपेट में दो लोगों के आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में सुरेश मंडल (40), बौअन मंडल ( 65) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि दोनों चाचा-भतीजा थे. जानकारी के अनुसार, बौअन मंडल की चाय की दुकान है. सुबह में करीब दस लोग चाय की दुकान पर जमा थे. इसी दौरान आंधी आयी. दुकान के बगल में पाकैर (एक प्रकार की प्रजाति) का पेड़ था. आंधी आते ही वह पेड़ गिरने लगा. दुकान पर बैठे अन्य लोग पेड़ को गिरते देख भाग गये. जबकि, सामान निकालने की कोशिश करते बौअन मंडल व सुरेश मंडल दुकान में ही घिर गये और पेड़ गिरने से दोनों चाचा-भतीजा दब गये. बाद में जेसीबी मंगा कर पेड़ को हटाया गया और शव को निकाला गया. वहीं, दीप पूर्वी पंचायत के हरभंगा गांव में भी एक घर के दीवाल गिर जाने से एक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो जाने की बात सामने आ रही है. मृतक हरभंगा मुसहरी के पप्पू सदाय का दो वर्षीय पुत्र अनुज सदाय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें