नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जन आक्रोश रैली में इशारों में सलमान खुर्शीद को नसीहत दे डाली . विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर निशाना साधा तो एक पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी इशारों में ही सही अपनी ही पार्टी के नेता को नसीहत भी दे दी.
Advertisement
जन आक्रोश रैली में अपने ही नेता को राहुल की नसीहत, हम भाजपा नहीं हमारे यहां सभी विचारों का सम्मान
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जन आक्रोश रैली में इशारों में सलमान खुर्शीद को नसीहत दे डाली . विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर निशाना साधा तो एक पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी इशारों में ही […]
राहुल गांधी ने कहा, पार्टी में अगर हर एक कार्यकर्ता को सम्मान नहीं मिलता तो यह गलत बात है. ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी. सलमान खुर्शीद ने हाल में ही पार्टी की तरफ से लिये गये फैसले जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ महाभियोग पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी और इस मामले में पार्टी ने उनसे कोई राय नहीं ली. मैं इस फैसले के खिलाफ हूं. राहुल गांधी ने इस रैली से खुर्शीद को इशारों में संदेश दिया है. उन्होंने कहा, हमारी पार्टी में कभी – कभी लोगों की राय एक जैसी नहीं होगी.
हम भारतीय जनता पार्टी की तरह नहीं है कि एक ही विचारधारा और एक ही व्यक्ति की बात सुनें . हमारे यहां सबकी बात सुनी जाती है. भाजपा में बड़े नेताओं का आदर नहीं होता. सिर्फ नरेंद्र मोदी का सम्मान होगा. हमारी पार्टी में सभी तरह के विचारों का सम्मान होता है और मैं उसे आगे बढ़ने दूंगा लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि में ही सलमान खुर्शीद की रक्षा करूंगा लेकिन जब पार्टी आरएसएस और भाजपा से लड़ रही हो तो हम सब को मिलकर लड़ना होगा.
हम भाजपा की तरह एक ही विचारधारा के साथ आगे नहीं बढ़ रहे यहां सबके विचार अलग हो सकते हैं. हमें एक साथ मिलकर प्यार से काम करना होगा. यही सोच देश को आगे ले जाएगी और भाईचारे फैलायेगी. राहुल गांधी ने कहा, मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं. हर उम्र के कार्यकर्ताओं को आदर मिलेगा और जगह मिलेगी. चाहे वह 18 साल का कार्यकर्ता हो या 90 साल का नेता. अगर कोई आदर नहीं करेगा तो मैं उस पर कार्रवाई करूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement