17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस मामले में कांग्रेस में सबसे आगे हुए राहुल गांधी, पीछे छूटे शशि थरूर लेकिन…

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में पार्टी के मुकाबले पहले नंबर पर पहुंच चुके हैं. अब तक कांग्रेस में यह तमगा सांसद और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के नाम था. राहुल गांधी के अब ट्विटर पर 67 लाख 70 हजार फॉलोअर हो गये हैं, जबकि शशि […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में पार्टी के मुकाबले पहले नंबर पर पहुंच चुके हैं. अब तक कांग्रेस में यह तमगा सांसद और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के नाम था. राहुल गांधी के अब ट्विटर पर 67 लाख 70 हजार फॉलोअर हो गये हैं, जबकि शशि थरूर के फॉलोअर्स की संख्या 67 लाख ही है. इस तरह देखा जाए तो राहुल गांधी ने थरूर के मुकाबले कुछ हजार फॉलोअर्स की बढ़त प्राप्त कर ली है. भले ही यह एक आंकड़ा छोटा है, लेकिन पार्टी के आंतरिक सूत्रों का कहना है कि इससे राहुल गांधी का कद बढ़ेगा.

अब तक ट्विटर पर राहुल गांधी की कम फॉलोइंग उनके समर्थकों के लिए चिंता का विषय था. हालांकि शशि थरूर और राहुल गांधी दोनों ही अब भी पीएम नरेंद्र मोदी से खासे पीछे हैं, जिनके ट्विटर पर 4.2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स वर्तमान में मौजूद हैं. आपको बता दें कि ट्विटर के साथ ही साथ सोशल मीडिया के अन्य प्लैटफॉर्म्स नेताओं के लिए संवाद और सक्रियता का एक माध्यम हैं. लेकिन अब पार्टी के नेताओं के लिए फॉलोअर्स की संख्या भी चिंता का एक विषय बनती नजर आ रही है.

कर्नाटक चुनाव : राहुल गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र, बोले- पिछले घोषणापत्र के 95% काम पूरे किये

कांग्रेस की बात करें तो नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगता था कि कम से कम पार्टी के भीतर ही सही राहुल गांधी अध्यक्ष के तौर पर सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले नेता होने चाहिए. ऐसे में अब राहुल के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ना कांग्रेसियों को थोड़ी राहत दे सकती है. इस संबंध में जब शशि थरूर से पूछा गया तो उन्होंने उत्साहित होते हुए कहा कि यह खुशी की बात है. यह फिटिंग की बात है. मैं उन्हें वर्षों से ट्विटर पर आने और सक्रिय होने के लिए कहता था. अब मुझे खुशी है कि उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें