सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में समारोह आयोजित कर सिमडेगा नगरपालिका आम निर्वाचन 2018 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू समेत सभी 20 वार्डों के पार्षदों को शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने शपथ दिलायी. सबसे पहले उपायुक्त ने नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में पुष्पा कुल्लू व उपाध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश साहू को शपथ दिलायी.
Advertisement
नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों ने ली शपथ
सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में समारोह आयोजित कर सिमडेगा नगरपालिका आम निर्वाचन 2018 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू समेत सभी 20 वार्डों के पार्षदों को शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने शपथ दिलायी. सबसे पहले उपायुक्त ने नगर परिषद अध्यक्ष के रूप […]
इसके बाद सभी वार्ड पार्षदों को सामूहिक रूप से शपथ दिलायी गयी. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सभी जनप्रतिनिधियों की भूमिका जरूरी है. अच्छे कार्यों से झारखंड व देश में सिमडेगा का नाम होगा. अनुशासन के साथ कार्य करने की जरूरत है. जिस मकसद से आप लोगों को चुना गया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करें. कोई भी कार्य जनहित में करें. मौके पर अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी बंधन लोंग, मयंक भूषण, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे. समारोह में जनप्रतिनिधियों के समर्थक भी काफी संख्या में उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement