दिल्ली में खुफिया विभाग की तैयार रिपोर्ट से हुई पुष्टि
Advertisement
बांग्लादेशी आतंकियों के निशाने पर अब झारखंड और बिहार भी
दिल्ली में खुफिया विभाग की तैयार रिपोर्ट से हुई पुष्टि रांची : दिल्ली से झारखंड पुलिस मुख्यालय को मिली एक खुफिया रिपोर्ट के अनुसार अब बांग्लादेश के आतंकी टीम अंसारूल बांग्ला से जुड़े आतंकियों के निशाने पर झारखंड और बिहार भी है. खुफिया रिपोर्ट झारखंड पुलिस मुख्यालय को 19 अप्रैल को मिली है. इसके आधार […]
रांची : दिल्ली से झारखंड पुलिस मुख्यालय को मिली एक खुफिया रिपोर्ट के अनुसार अब बांग्लादेश के आतंकी टीम अंसारूल बांग्ला से जुड़े आतंकियों के निशाने पर झारखंड और बिहार भी है. खुफिया रिपोर्ट झारखंड पुलिस मुख्यालय को 19 अप्रैल को मिली है. इसके आधार पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को विशेष रूप से एलर्ट किया है. रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमायत उल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी की संलिप्तता 19 जनवरी 2018 को बोधगया में तीन आइइडी (विस्फोटक) रखने में सामने आ
चुकी है.
रिपोर्ट में खुफिया विभाग ने लिखा है कि हाल के दिनों में आतंकवादी संगठन अंसारूल बांग्ला टीम (एबीटी) के समर्थक महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से पकड़े गये थे. गिरफ्तार समर्थकों ने इस बात का खुलासा किया है कि भारत में अवैध तरीके से घुसने के बाद वे हैदराबाद, मुंबई, पुणे और जम्मू भी गये. वे अपने पास फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्र के अलावा पैन कार्ड भी रखते हैं. जब वे किसी स्थान पर पहुंचते हैं, तब वे मजदूर के रूप में पहले टेक्सटाइल मिल, अपार्टमेंट और कसाई खाना में काम करते हैं. ये समर्थक वहां पर स्थानीय कट्टरपंथी के साथ संपर्क स्थापित करने का प्रयास करते हैं और सुरक्षित ठिकाना बनाने के बाद अपना नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास करते हैं. इसके साथ ही अपने कैडर प्रशिक्षण के लिए स्थान की व्यवस्था करते हैं.
एबीटी के कैडर अब छोटी टुकड़ी भेज कर झारखंड, बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी हमला कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार आतंकी संगठन से जुड़े लोग पश्चिम बंगाल और असम के कुछ स्थानीय कट्टरपंथियों को संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने नेटवर्क से जोड़ चुके हैं. इस संगठन से कुछ बड़े आतंकी भारत के कुछ स्थानों पर जाकर आतंकी गतिविधियों को बढ़ा सकते हैं. इसलिए स्थानीय पुलिस इस बात को लेकर विशेष रूप से एलर्ट रहे, ताकि भविष्य में किसी बड़ी घटना के होने से पहले इस पर रोक लगायी जा सके.
झारखंड के डीजीपी को मिली रिपोर्ट
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने सभी जिलों के एसपी को रिपोर्ट भेज कर किया एलर्ट
झारखंड का पहले से रहा है आतंकियों के साथ कनेक्शन
उल्लेखनीय है कि झारखंड का पहले से आतंकियों के साथ कनेक्शन होने की बात सामने आ चुकी है. बरियातू के दो युवक पूर्व में केरल में आतंकी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के आरोप में पकड़े गये थे. इसके अलावा बिहार में एक रैली के दौरान विस्फोट की योजना बनाने में शामिल युवक धुर्वा के सीठियो के थे. उनके आतंकी कनेक्शन की बात सामने आ चुकी है.
इसके अलावा पहले ही झारखंड के विभिन्न स्थानों में आतंकी के रहने की बात सामने आ चुकी है. लेकिन अभी तक झारखंड का नाम आतंकियों के स्लिपर सेल के रूप में सामने आया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार अगर खुफिया रिपोर्ट की मानें, तो बांग्लादेशी के किसी आतंकी द्वारा झारखंड को टारगेट करने की बात पहली बार सामने आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement