दो हॉल में रहनेवाली 24 छात्राओं का सामान राख
अलीपुरद्वार. अलीपुरद्वार नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल के हॉस्टल में आग लग गयी. इसमें हॉस्टल में रहनेवाली प्रथम वर्ष की 24 छात्राएं बाल-बाल बच गयीं. घटना में दमकल की तीन गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की कोशिश से आग को नियंत्रित किया. गुरुवार को अलीपुरद्वार नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की प्रथम वर्ष की छात्राओं का दूसरी मंजिल पर क्लास चल रहा था.
देर शाम अचानक धुएं की गंध से लड़कियां क्लास रूम से बाहर निकलीं तो देखा कि हॉस्टल दो कमरों में आग लगी हुई है. घटना से छात्राएं आतंकित हो गयीं. थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. सूचना अलीपुरद्वार दमकल विभाग को दी गयी. तुरंत नर्सिंग स्कूल को खाली करा दिया गया.
दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. प्राथमिक तौर पर दमकल विभाग ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान किया है. उन दोनों कमरों में अलीपुरद्वार जिला अस्पताल के नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रथम वर्ष की 24 छात्राएं रहती थीं.
इधर अस्पताल के बिल्कुल पास होने के कारण मरीजों व उनके परिजनों में भी थोड़ी देर के लिए आतंक छा गया. घटना में नुकसान का अनुमान अभी नहीं लगाया गया है. हालांकि हॉस्टल की छात्राओं के अनेक महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गये.