7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से जुड़ा तेजपुर, पहली उड़ान में गये 46 यात्री और लौटे 32

-लोकगीतों से किया नयी उड़ान का स्वागत कोलकाता/तेजपुर : केंद्र सरकार की योजना उड़ान के तहत किफायती दर पर आम लोगों को हवाई सेवा मुहैया कराने के अंतर्गत को जूम एयरवेज की दिल्ली-कोलकाता-तेजपुर उड़ान शुरू हुई. 55 सीटों वाले लग्जरी जेट एयरक्राफ्ट में 46 यात्रियों को लेकर पहली उड़ान असम के तेजपुर हवाई अड्डे पर […]

-लोकगीतों से किया नयी उड़ान का स्वागत

कोलकाता/तेजपुर : केंद्र सरकार की योजना उड़ान के तहत किफायती दर पर आम लोगों को हवाई सेवा मुहैया कराने के अंतर्गत को जूम एयरवेज की दिल्ली-कोलकाता-तेजपुर उड़ान शुरू हुई. 55 सीटों वाले लग्जरी जेट एयरक्राफ्ट में 46 यात्रियों को लेकर पहली उड़ान असम के तेजपुर हवाई अड्डे पर पहुंची.
इससे पहले नेताजीसुभाष चन्द्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयरपोर्ट निदेशक अतुल दीक्षित ने कोलकाता में नयी उड़ान को हरी झंडी दिखाई. विमान के तेजपुर हवाई अड्डे पर पहुंचते ही असमी लोकगीतों के साथ यात्रियों का स्वागत किया गया. वहां मौजूद तेजपुर सांसद राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि वे लंबे समय से तेजपुर से उड़ान सेवा आरंभ कराने की कोशिश कर रहे थे. हवाई सेवा नियमित रहे, यही चाहते हैं. उन्होंने तेजपुर से कोलकाता आने वाली उड़ान को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर तेजपुर हवाई अड्डे के एयरपोर्ट डायरेक्टर आरएन सिंह भी उपस्थित थे.

2006 से बंद थी नियमित उड़ानें

तेजपुर हवाई अड्डे का 20 साल पहले 22 करोड़ खर्च कर उद्घाटन किया गया था. वर्ष 2006 से इस हवाई अड्डे से नियमित उड़ानें नहीं थी. यहां पर तीन बे हैं जिसमें दो एटीआर और एक बोईंग पार्क किया जा सकता है.
बंगाल चैंबर ऑफ कामर्स के टूरिज्म विभाग के प्रमुख अनिल पंजाबी ने बताया कि तेजपुर में काफी संभावनाएं है. स्थानीय चैंबर के साथ बैठक कर पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए पैकेज पर चर्चा करेंगे ताकि उड़ान नियमित रह सके.
जूम एयरवेज के निदेशक कौस्तव धर ने बताया कि तेजपुर को जोडऩे के बाद अब कोलकाता-जोरहाट-अरुणाचल के लिए 17 मई से उड़ान सेवा शुरू करने वाले हैं. वहीं कोलकाता- दिल्ली- इलाहाबाद के लिए भी जल्द ही उड़ान शुरू की जायेगी. नवंबर से कोलकाता- म्यांमार के लिए भी उड़ान शुरू करेंगे. जूम एयरलाइंस के पास फिलहाल 5 एयरक्राफ्ट हैं.
केंद्र सरकार की हवाई सेवा क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के अंतर्गत उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना की पहली उड़ान कोलकाता से तेजपुर के बीच शुरू हुई है. उड़ान का मुख्य उद्देश्य छोटे व बन्द पड़े हवाई अड्डों का संचालन करना है साथ ही किफायती दरों में आम आदमी के लिए उड़ान सेवा मुहैया कराना है. योजना के अंतर्गत आरसीएस से जुड़ी एयरलायंस को लैंडिंग शुल्क, पार्किंग शुल्क और टर्मिनल नेविगेशन लैंडिंग चार्जेज नहीं चुकाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें